Home > स्थानीय समाचार > मुख्यमंत्री निन्दा यात्रा पहुंची बलरामपुर शिक्षकों ने भरी हुँकार

मुख्यमंत्री निन्दा यात्रा पहुंची बलरामपुर शिक्षकों ने भरी हुँकार

इकबाल खान
बलरामपुर। मुख्यमंत्री उत्तरप्रदेश द्वारा मानदेय मांग लखनऊ के दौरान वित्तविहीन शिक्षकों को शिक्षक दिवस के दौरान शिक्षको पर आपत्तिजनक बयान देने व वित्तविहीन शिक्षकों के मानदेय को बन्द करने के विरोध में प्रदेश नेतृत्व की अगुवाई में चल रही मुख्यमंत्री निंदा यात्रा बलरामपुर पंहूची। इस दौरान डीआईओयस कार्यालय बलरामपुर में एक दिवसीय निंदा प्रदर्शन धरना व ज्ञापन का आयोजन प्रदेश के दो शिक्षक विधायकों उमेश द्विवेदी व संजय मिश्रा के नेतृत्व में किया गया।इस यात्रा की अगुवाई कर रहे शिक्षक विधायक उमेश द्विवेदी ,विधायक संजय कुमार मिश्र विधान परिषद उत्तर प्रदेश , कुमारी रेनू मिश्रा के नेतृत्व में प्रदेश के सभी जनपदों में निकाली जा रही है इसी क्रम में यह यात्रा रविवार को जनपद बलरामपुर में भी जिलाविद्यालय निरीक्षक कार्यालय में पंहुची जो एक जनसभा में बदल गयी।dios की अनुपस्थिति में उनके प्रतिनिधि उमेश पांडेय ने वित्तविहीन शिक्षकों से ज्ञापन प्राप्त किया।आंदोलित वित्तविहीन शिक्षकों ने अपने भाषण में कहा कि हम पूरे प्रदेश की शिक्षा वेवस्था का लगभग 87% भार अपने कंधों पर उठाए हैं और बेहद कम पारिश्रमिक पर कार्य कर रहे हैं।लेकिन वर्तमान सरकार को हमारा एक छोटा सा मानदेय भी नागवार गुजरा और बंद कर दिया।मानदेय तत्कालीन सपा सरकार ने शुरू किया था । जिसका हम विरोध करते रहेंगे। इस दौरान शिक्षक नेता अजय सिंह ,मण्डल अध्यक्ष दिनेश मिश्र,रमेश चंद्र त्रिपाठी विष्णु सिंह, माखन लाल यादव,जिलाध्यक्ष दिनेश प्रसाद मिश्र,महामंत्री नन्हे जी पांडेय, भुवनेश्वर प्रसाद पांडेय, अनिल कुमार मिश्र,वी संघर्ष ,जयप्रकाश शुक्ल, रामकरन मिश्र, अवनीन्द्र त्रिपाठी, सी डी मिश्र, पारस नाथ, वी के शुक्ल,सत्यव्रत सिंह , प्रहलाद कुमार पटेल, सहित सैकड़ों वित्त विहीन शिक्षक भी संघर्ष यात्रा में शामिल रहे मुख्यमंत्री_निन्दा_यात्रा
योगी_हटाओ_मानदेय_पाओ
यात्रा विभिन्न रास्तों से होते हुए यात्रा जनपद मुख्यालय Dios ऑफिस बलरामपुर पहुंची।जहाँ जिला पदाधिकारियों के नेतृत्व में भारी संख्या में उपस्थित आंदोलित वित्तविहीन शिक्षक साथियों ने यात्रा का जोरदार स्वागत किया व इस आंदोलन में सहयोग देने की शपथ ली।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *