Home > स्थानीय समाचार > विवेक हत्याकांडः योगी से मुलाकात के बाद बोली पत्नी कल्पना मुझे सरकार पर पूरा भरोसा

विवेक हत्याकांडः योगी से मुलाकात के बाद बोली पत्नी कल्पना मुझे सरकार पर पूरा भरोसा

लखनऊ। विवेक तिवारी हत्याकांड मामले में पीड़ित परिवार ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के आवास पर जाकर उनसे मुलाकात की। मुलाकात के बाद मृतक की पत्नी कल्पना तिवारी ने कहा कि मुझे राज्य सरकार पर पूरा भरोसा है। बता दें कि, खुद डिप्टी सीएम दिनेश शर्मा पीड़ित परिवार को लेकर मुख्यमंत्री से मिलवाने पहुंचे। कल उन्होंने मुख्यमंत्री से मृतक विवेक की पत्नी कल्पना की फोन पर बात कराई थी। मुख्यमंत्री ने उन्हें आज सुबह मिलने का वक्त दिया था। डिप्टी सीएम ने कहा कि सरकार पीड़ित परिवार के साथ शुरू से है। परिवार सीएम से मिलना चाह रहा था, इसीलिए आज मुलाकात करवाई गई। मुख्यमंत्री चाहते हैं कि बच्चों की पढ़ाई और जीवन सुरक्षित रहे। मृतक की मां के नाम 5 लाख रुपये की एफडी रहेगी। वहीं बच्चों की पढ़ाई के लिए 25 लाख रुपये का फिक्स्ड डिपॉजिट रहेगा। विवेक की पत्नी ने कहा कि मुझे राज्य सरकार पर पहले से पूरा भरोसा है। उनसे मिलने के बाद वो भरोसा मेरा और बढ़ गया है।
उन्होंने कहा कि मैं जिस परिस्थितियों में फंस गई हूं, इससे मेरे निर्णय लेने की क्षमता खत्म हो गई है। मुख्यमंत्री से मिलने के बाद मुझे प्रोत्साहन मिला, इससे लग रहा है मेरे पति मेरे ऊपर जो जिम्मेदारियां छोड़ गए हैं उसे मैं पूरा कर सकूंगी। मैंने उनके सामने नौकरी व आवास की समस्या को रखा है। मुख्यमंत्री ने मेरी सभी बातों को /यान से सुना और उसे पूरा करने का आश्वासन दिया है। मुझे उम्मीद है कि आश्वासन जल्द पूरे किए जाएंगे। कल्पना ने मुख्यमंत्री को घटनाक्रम बताया। साथ ही सम्मानजनक परमानेंट नौकरी, एक करोड़ रुपये मुआवजा और सुरक्षा समेत अन्य मांगे रखीं। साथ ही दोषी पुलिस कर्मियों को फास्ट कोर्ट ट्रैक से जल्द कठोर सजा दिलाने की मांग की। कल्पना तिवारी को लेकर वापस लौट गए डॉ दिनेश शर्मा। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से उनके आवास पर मिलने के बाद विवेक तिवारी की पत्नी वापस अपने घर गई।मुलाकात करीब 40 मिनट की रही।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *