Home > स्थानीय समाचार > मोहनलालगंज तहसील में अधिवक्ताओं और लेखपालों में मारपीट,

मोहनलालगंज तहसील में अधिवक्ताओं और लेखपालों में मारपीट,

अधिवक्ता न्यायिक कार्य से विरत, लेखपाल संघ ने हड़ताल का किया ऐलान
लखनऊ। लखनऊ के मोहनलालगंज तहसील में वकीलों और लेखपालों के बीच हुई मारपीट के मामले पुलिस ने लेखपाल की तहरीर पर वकीलों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। अधिवक्ताओं के खिलाफ दर्ज हुए मुकदमे से अधिवक्ता आक्रोशित हैं। शुक्रवार सुबह तहसील के बार भवन में बैठक करने के बाद अधिवक्ता मोहनलालगंज कोतवाली पहुंचे। अधिवक्ताओं ने पुलिस से क्रॉस मुकदमा दर्ज करने की मांग की। पुलिस ने इंकार किया तो अधिवक्ता धरने पर बैठ गए। कुछ ही देर में लेखपाल की तहरीर पर दर्ज हुए मुकदमे के मुख्य आरोपी और अधिवक्ता केपी यादव की हालत बिगड़ गई। जिसके बाद मोहनलालगंज कोतवाली में मेडिकल टीम को बुलाया गया। अधिवक्ता केपी यादव को कोतवाली के अन्दर ग्लूकोज चढ़ाया जा रहा है। लखनऊ के मोहनलालगंज तहसील में तैनात लेखपाल और वकीलों के बीच मारपीट हो गई। वकीलों और लेखपालों के बीच हुई मारपीट का मामला तूल पकड़ता जा रहा है। लेखपाल संघ ने शुक्रवार को पूरे जिले हड़ताल करने का ऐलान किया है। वहीं अधिवक्ता भी न्यायिक कार्य से विरत पर है। घटना लखनऊ के मोहनलालगंज तहसील की है। जहां गुरुवार को लेखपाल कक्ष में पहुंचे वकीलों से लेखपालों की बहस हो गई। देखते ही देखते लेखपालों और वकीलों के बीच हाथापाई होने लगी। मौके पर मौजूद अन्य लेखपालों को भी वकीलों ने पीट दिया। लेखपाल दीपक द्विवेदी ने मोहनलालगंज कोतवाली में अधिवक्ता केपी यादव समेत सात के विरुद्ध 10 गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज कराया है। अधिवक्ताओं ने भी लेखपालों के खिलाफ मारपीट करने की तहरीर दी है। लेखपाल दीपक द्विवेदी के मुताबिक गुरुवार को संपत्ति को आवासीय घोषित करने की फाइल में तत्काल रिपोर्ट लगवाने के लिए अधिवक्ता प्रदीप लेखपाल कक्ष में आए थे। जिसमें उनके द्वारा जांच के बाद रिपोर्ट लगाने की बात कही गई। इसके बाद अधिवक्ता आक्रोशित हो गए। मौके पर हंगामा बढ़ने लगा और कुछ ही देर में करीब आधा दर्जन अधिवक्ताओं ने लेखपालों को पीट दिया। विवाद बढ़ने के बाद तहसील कर्मचारियों ने काम- काज बंद कर दिया। लेखपाल नारेबाजी करते हुए मोहनलालगंज कोतवाली पहुंचकर अधिवक्ताओं के खिलाफ तहरीर दी। वहीं तहसील में हुए हंगामे के बाद अधिवक्ता भी लामबंद होकर नारेबाजी करने लगे। अधिवक्ताओं ने लेखपालों पर मारपीट करने का आरोप लगाते हुए कोतवाली में तहरीर दी है। अधिवक्ता केपी यादव के मुताबिक वह पत्रावलियों में रिपोर्ट लगवाने पहुंचे थे। तभी लेखपाल ने अभद्रता करनी शुरू कर दी। अधिवक्ताओं ने लेखपालों समेत 15 लोगों के खिलाफ तहरीर दी है। मोहनलालगंज कोतवाली प्रभारी संतोष कुमार आर्या के मुताबिक लेखपाल दीपक द्विवेदी की तहरीर पर अधिवक्ता केपी यादव, सुजीत यादव, संतोष यादव, अशोक यादव, मनीष मिश्रा, वीरेंद्र व धीरेंद्र के खिलाफ कमरे में घुसकर मारपीट, बल्वा, लूट, महिला लेखपाल से छेड़छाड़, गाली-गलौज समेत गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया है। मामले की जांच एसीपी मोहनलालगंज नवीन कुमार को सौंपी गई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *