Home > स्थानीय समाचार > मोदी – योगी राज में देश व प्रदेश सुरक्षित नहीं है : कांग्रेस

मोदी – योगी राज में देश व प्रदेश सुरक्षित नहीं है : कांग्रेस

रंजीव ठाकुर
लखनऊ । प्रदेश कांग्रेस ने केन्द्र की मोदी सरकार के तीन साल पूरे होने पर तथा योगी सरकार के पचास दिन पूरे होने पर बुधवार को जम कर हमला बोला । प्रदेश प्रवक्ता संजय बाजपेयी ने कहा कि केन्द्र की मोदी सरकार तीन वर्ष पूरे होने पर जश्न मनाने में जुटी है वहीं देश की सीमा पर हमारे देश के वीर सपूत केन्द्र सरकार की गलत नीतियों के चलते अपनी जान गंवा रहे हैं। पाकिस्तान द्वारा देश के सैनिकों का सिर काटा जा रहा है। इन तीन सालों में लाखों की संख्या में रोजगार खत्म हो गये हैं, पूरे देश में किसान आत्महत्या कर रहे हैं, महिलाएं इस कदर असुरक्षित हैं कि निर्भया काण्ड से भी भयावह दिल दहलाने वाली घटनाएं हो रही हैं, कुल मिलाकर देश की असुरक्षा, बेरोजगारी, महिलाओं की असुरक्षा और किसानों के साथ क्रूर मजाक करने वाली सभी मोर्चे पर विफल मोदी सरकार द्वारा तीन वर्ष पूरे होने पर जश्न मनाना बेहद शर्मनाक है। प्रवक्ता संजय बाजपेयी ने कहा कि लोकसभा चुनाव के दौरान एक सिर के बदले दस सिर लाने का ढिंढोरा पीटने वाले देश के दो सैनिकों के शवों के साथ जिस प्रकार पाकिस्तान ने बर्बरता की उनके विरूद्ध एक शब्द भी बोलने की हिम्मत नहीं जुटा पाये हैं। देश की सीमाएं पूरी तरह असुरक्षित हो गयी हैं। प्रतिवर्ष एक करोड़ रोजगार देने के ठीक इसके विपरीत लाखों नौकरियां देश में खत्म हो गयी हैं, बेरोजगारी बेतहाशा बढ़ गयी। नोटबन्दी के दौरान होने वाली कठिनाइयों को दूर करने और सब ठीक करने के लिए पचास दिन का समय मांगने वाले प्रधानमंत्री का यह झूठ भी आज जनता के सामने आ गया है जब पूरे प्रदेश के सभी एटीएम खाली हैं और बैंकों में आम जनता को पर्याप्त मात्रा में जमा धन की निकासी नहीं हो पा रही हैं। किसानों को उनकी उपज का दुगुना लाभ देने का वादा करने वाली भाजपा के शासनकाल में किसानों को उनकी उपज का समुचित मूल्य भी नहीं मिल पा रहा है जिसके चलते वह आत्महत्या करने के लिए विवश हो रहे हैं। इसी प्रकार के तमाम वायदों को इन तीन वर्ष के शासनकाल में भाजपा के नेताओं ने जुमला बताकर देश की जनता के साथ विश्वासघात किया है।
बाजपेयी ने कहा कि इतना ही उत्तर प्रदेश में भाजपा की सरकार बनने के बाद से ही कानून व्यवस्था की स्थिति किस कदर खराब हो गयी है यह किसी से छिपा नहीं है। प्रदेश में योगी सरकार के शपथ लेते ही इलाहाबाद में जिस प्रकार एक ही परिवार के चार सदस्यों की बर्बरतापूवर्क हत्या की गयी और पति-पत्नी के सामने उनकी दो बेटियों के साथ सामूहिक बलात्कार कर हत्या की गयी इस घटना ने निर्भया काण्ड की वीभत्सता को भी पीछे छोड़ दिया है। राजधानी लखनऊ में महिलाओं के साथ बलात्कार और हत्या, मथुरा में व्यापारियों की गोली मारकर हत्या आदि तमाम घटनाएं पचास दिन पूरे होने तक रेाजाना सिलसिलेवार जारी हैं। ऐसा प्रतीत होता है कि प्रदेश में कानून का राज नहीं बल्कि अपराधियों की समानान्तर सरकार स्थापित हो गयी है। प्रदेश की योगी सरकार अपराधियों के आगे पूरी तरह बेबस साबित हो रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *