Home > स्थानीय समाचार > मनवानी हत्याकांड जांच सीबीआई से कराने को अड़े परिजन

मनवानी हत्याकांड जांच सीबीआई से कराने को अड़े परिजन

आरोपी दुआ परिवार पर लगाया जान से मारने का आरोप
लखनऊ। राजधानी में नाका हिंडोला स्थित गुरु नानक मार्केट में हुए व्यापारी मुकेश मनवानी हत्याकांड को लेकर बुधवार को गांधी प्रतिमा पर परिजनों ने धरना प्रर्दशन किया। मृतक मुकेश के भाई सुनील मनवानी और पत्नी रिया मनवानी ने सीधे तौर पर आरोपी दुआ परिवार को दोषी बतातें हुए सीबीआई जांच की मांग की और कहा कि दुआ परिवार लगातार उनके परिवार और गवाहों को जान से मारने की धमकी दे रहा है।
गौरतलब है कि नाका थाना क्षेत्र स्थित शुभम लाज के संचालक के उपर 25 अगस्त दोपहर मे दिनदहाड़े गोली मारकर हत्या के मामले मे आरोपी बलबीर सिह दुआ, मोंटी दुआ व दो नौकर ने जाकर कोर्ट मे आत्मसमर्पण किया था, जिनको पुलिस ने छापेमारी कर गिरफ्तार करना बताया था। वहीं मृतक मुकेश मनवानी की पत्नी रिया मनवानी और भाभी राखी मनवानी ने कहा की अश्विनी चावला धारा 307 केस में मुकेश मनवानी के मुख्य गवाह थे। जिसकी 6 सितंबर को आखिरी पेशी होने वाली थी। यदि 6 सितम्बर को पेशी पर मुकेश की गवाही हो जाती तो बलबीर सिह दुआ को सजा निश्चित हो जाती। इसी रंजिशन बलबीर सिह दुआ ने शुभम लाज की तीसरी मंजिल पर बन रही दीवार को गिरा कर झगड़ा पैदा कर जान से मारने की धमकी भी कई बार दे चुका था और घटना वाले दिन सीसीटीवी फुटेज में अगर देखा जाए तो छोटी सी बात में बलबीर सिंह ने झगड़ा कर मुकेश के ऊपर कई फायर किए थे। जब मुकेश जमीन पर गिर गये तो बलबीर सिंह हाथ में रिवाल्वर लेकर दुबारा से पहुंचा था। पीड़ित परिवार ने बताया घटना के दिन से आज तक थाने से कोई भी विवेचना करने पुलिस घर नहीं आई। यहां तक की मुझे यह भी नहीं पता की केस की विवेचना कौन कर रहा है । पुलिस हमारी मदद करने के बजाय आरोपियों का साथ दे रही है। वही घटना के समय बलबीर सिह दुआ के लगभग 10 होटलों को सील भी कर दिया था। आरोपियों ने क्षेत्रीय पुलिस के सहयोग से सभी होटलों को संचालित कर लिया है। क्षेत्रीय पुलिस की कार्यशैली को देखते हुए पूरे परिवार के साथ राज्यपाल से सीबीआई की जांच कराने की मांग करते हैं और भूख हड़ताल पर तब तक बैठे रहेंगे जब तक हमे न्याय नहीं मिलेगा ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *