Home > स्थानीय समाचार > मंडलायुक्त डॉ. रोशन जैकब की अध्यक्षता में बैठक हुई, बोली सड़क हादसों में लाएं कमी

मंडलायुक्त डॉ. रोशन जैकब की अध्यक्षता में बैठक हुई, बोली सड़क हादसों में लाएं कमी

लखनऊ। मंडलायुक्त डॉ रोशन जैकब की अध्यक्षता में मण्डलीय सड़क सुरक्षा समिति एवं यातायात, ट्रैफिक व्यवस्था सुगम व सुदृढ़ बनाने को लेकर महत्वपूर्ण बैठक का आयोजन स्मार्ट सिटी कार्यालय सभागार में आहूत की गई। इस अवसर पर अपर आयुक्त प्रसाशन रणविजय यादव, अपर आयुक्त न्यायिक शीलधर यादव, जनपद के समस्त जिलाधिकारी, पीडब्लूडी, आरटीओ व पुलिस विभाग सहित संबंधित अधिकारीगण उपस्थित रहे। मंडलायुक्त ने संबंधित अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि यातायात व्यवस्था को सुगम और सुचारू रूप से संचालन किया जाये। उन्होंने कहा कि ट्रैफिक नियमो का अनुपालन कठोरता से कराया जाना सुनिश्चित किया जाये। अधिकांश सड़क दुघर्टनाएं ट्रैफिक नियम की अनदेखी से होती हैं। लिहाजा दुपहिया वाहन चालक हेलमेट पहनकर ही सड़क पर बाईक चलाये। यातायात नियमों का पालन करने से सड़क दुर्घटनाओं में कमी लाई जा सकती है। उन्होंने कहा की जरूरत के दृष्टिगत ब्लैकटॉप बढ़ाने का कार्य, डिवाईडर बनाने का कार्य प्राथमिकता पर किया जाए। पुलिस पेट्रोलिंग हॉटस्पॉट वाले एरिया में नियमित रूप से भ्रमणशील रहे। बैठक के दौरान मंडलायुक्त ने कहा कि समस्त जनपदों में सड़क दुर्घटनाओं को रोकने, के लिए मण्डलीय सड़क सुरक्षा समिति की बैठक दिनांक 28 जून के जारी कार्यवृत्त में विशेष रूप से ब्लैक स्पॉट्स का चिन्हांकन के निर्देश दिये गये थे। उपरोक्त के संदर्भ में अभी तक क्या कार्यवाही की गई है,इसकी जानकारी संबंधित अधिकारियों से लिया। संबंधित अधिकारियों द्वारा अवगत कराया गया कि दुर्घटना बाहुल्य क्षेत्रों में ब्लैक स्पाट्स का चिन्हींकरण जनपद के आरटीओ, ट्रैफिक पुलिस, लोक निर्माण विभाग व स्थानीय प्रशासन द्वारा करा लिया गया है। ब्लैक स्पाट्स के सही चिन्हांकन के पश्चात् टीम द्वारा उसके निदान के लिये ैपहदंहम लगाना, सड़क चौड़ीकरण, अतिक्रमण हटाना, सड़क की मरम्मत करना, डिवाइडरों का निर्माण, स्ट्रीट लाइट लगवाना, ट्रैफिक पुलिस की व्यवस्था करना आदि का विवरण तैयार कर एक कार्य योजना के तहत कार्य किया जा रहा है। मंडलायुक्त ने प्रस्तुत कार्य योजना के अनुसार सम्बन्धित विभाग के अधिकारियों को ब्लैक स्पॉट्स के निदान हेतु निर्देशित करते हुए कहा कि ब्लैक स्पॉट के समस्त कार्य प्राथमिकता के आधार पर कराया जाना सुनिश्चित किया जाये।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *