Home > स्थानीय समाचार > माननीय महापौर श्रीमती संयुक्ता भाटिया ने लोक मंगल दिवस पर जोन 3 एवं ज़ोन 4 में जनता से उनकी समस्याओं सुनी

माननीय महापौर श्रीमती संयुक्ता भाटिया ने लोक मंगल दिवस पर जोन 3 एवं ज़ोन 4 में जनता से उनकी समस्याओं सुनी

लखनऊ | जोन 3 में डालीगंज स्थित गुरुद्वारा केसरीपुरम के हरजीत सिंह ने बताया कि गुरुद्वारा के चारों तरफ की गली में सुरेंद्र पाल सिंह, संग्राम सिंह आदि ने अवैध निर्माण के जरिये अतिक्रमण कर रखा है जिससे गुरुद्वारा में आने जाने वालों को असुविधाओं का सामना करना पड़ रहा है। महापौर ने नगर अभियन्ता मनीष अवस्थी को निरीक्षण कर अतिक्रमण को हटाने के निर्देश दिये। फैजुल्लाहगंज चतुर्थ वार्ड के हरिओम नगर कोटेवाली गली निवासी विनीता सिंह, सतीश सिंह, सुरेश कुमार, राजाराम सिंह ने बताया कि क्षेत्र में जल भराव की समस्या के कारण और लोगों को परेशानी एवं असुविधा का सामना करना पड़ रहा है। साथ ही बीमारियों एवं मच्छरों के प्रकोप का खतरा भी बना रहता है। महापौर ने जोनल अधिकारी को स्थलीय निरीक्षण कर निस्तारण का आदेश दिया।
जोन 2 में कुल 42 शिकायतें महापौर संग पार्षद मुन्ना मिश्रा, पार्षद प्रदीप कुमार शुक्ला, पार्षद अमित मौर्या, जोनल अधिकारी राजेश गुप्ता, नगर अभियंता मनीष अवस्थी समेत अन्य अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित रहे। जोन 3 में कुल 13 शिकायतें रजिस्ट्रीकृत की गयी जिसमें गृहकर/ नामांतरण की 1, अभियंत्रण की 08,जलकल की 01, अतिक्रमण की 01 एवं उद्यान सम्बन्धी एक शिकायत रजिस्ट्रीकृत की गयी। जोन 1 के नए जोनल अधिकारी श्री नरेन्द्र वर्मा ने पदभार ग्रहण करने के अपने पहले ही दिन जोन 1 के लोक मंगल दिवस में जनसमस्याओं को सुना | जोन 2 में लोक मंगल दिवस ऐशबाग स्थित जोनल कार्यालय में आहूत किया गया। रजिस्ट्रीकृत की गयी जिसमे कर निर्धारण की 13, जलकल विभाग की 07,अभियन्त्रण की 13 , अतिक्रमण की 04, उद्यान की 04,एवं कैटल कैटचिंग की 01 शिकायतें दर्ज की गयी। महापौर संयुक्ता भाटिया संग अपर नगर आयुक्त अनिल मिश्रा, अमित कुमार , कार्यकारणी उपाध्यक्ष अरुण तिवारी ,मुख्य अभियंता एस पी सिंह, रजनीश गुप्ता’बॉबी’, राम कुमार वर्मा, पार्षद राजेश मालवीय, सुशील तिवारी ‘पम्मी’ समेत संबंधित जोन के जोनल अधिकारी एवं अन्य कर्मचारी उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *