Home > स्थानीय समाचार > महिला आरोग्य समिति के 21 अध्यक्ष एवं सचिवों के प्रशिक्षण का 17 वां बैच संपन्न

महिला आरोग्य समिति के 21 अध्यक्ष एवं सचिवों के प्रशिक्षण का 17 वां बैच संपन्न

लखनऊ : आज दिनांक 8 मार्च 2019 को अलीगंज स्थित एएनएम प्रशिक्षण केंद्र पर लखनऊ में नियुक्त महिला आरोग्य समितियों के सदस्य सचिव एवं अध्यक्षों की दो दिवसीय ट्रेनिंग संपन्न हो गई। इसका उद्घाटन मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर नरेंद्र अग्रवाल ने किया ।प्रशिक्षण के अंत में सभी सफल प्रतिभागियों को प्रमाण पत्र प्रदान किए गये। इस प्रशिक्षण का उद्देश्य अध्यक्ष एवं सचिव को महिला आरोग्य समिति के बारे में जानकारी देना था कोर्स कोऑर्डिनेटर डॉ एस के सक्सेना ने बताया कि महिला आरोग्य समिति के अध्यक्ष एवं सचिवों को इस प्रशिक्षण में समुदाय की सहभागिता और महिला आरोग्य समिति की आवश्यकता, सामुदायिक सहभागिता ,महिला आरोग्य समिति की आवश्यकता और उसके उद्देश्य, राष्ट्रीय शहरी स्वास्थ्य मिशन के अंतर्गत राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन और सार्वजनिक स्वास्थ सुविधाओं को समझाना, स्वास्थ्य एवं इसके विभिन्न निर्धारित घटक को समझना, स्वास्थ्य के लिए समन्वय करना, कमजोर /वंचित वर्ग का आकलन ,मूल्यांकन और मानचित्र ,समिति के गठन समिति का खाता तथा अनटाइड फंड के बारे में जानकारी दी गई। इस प्रशिक्षण में डा एस के सक्सेना ,शहरी स्वास्थ्यसमन्वयक डा शशि यादव तथा श्री संजय मिश्रा ने प्रतिभागियों को प्रशिक्षण दिया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *