Home > स्थानीय समाचार > मा. महापौर की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई ज़ोन 07 से संबंधित विकास कार्यों की समीक्षा बैठक, दिए गए आवश्यक दिशा निर्देश

मा. महापौर की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई ज़ोन 07 से संबंधित विकास कार्यों की समीक्षा बैठक, दिए गए आवश्यक दिशा निर्देश

लखनऊ। ए- ब्लाक इन्दिरा नगर में स्थित नगर निगम ज़ोन 07 के कार्यालय में मा० महापौर महोदया की अध्यक्षता में विकास कार्यों से सम्बन्धित समीक्षा बैठक की गयी। जोन-07 अभियंत्रण विभाग कर विभाग, स्वास्थ्य विभाग, जलकर विभाग, मार्ग प्रकाश विभाग के कार्यों की समीक्षा बैठक मा. पार्षदगणों की उपस्थिति में सम्पन्न की गई।बैठक में समस्त वार्डों में 10-10 सफाई कर्मचारी उपलब्ध कराने के निर्देश दिये गये। वार्ड शंकर पुरवा द्वितीय, मा० पार्षद श्रीमती श्रीमती शिवम उपाध्याय के प्रतिनिधि के माध्यम से सीवर और फ्लो होने पर उसकी सफाई न करके एक पाइप खुली नाली में डाल दिया जाता है जिससे सीवर का गन्दा पानी नालियों में बहने लगता की समस्या को बताया गया जिसके निस्तारण हेतु मा० महापौर महोदया द्वारा अधिशासी अभियन्ता (जलकल )-07 / सूरज को निर्देशित किया गया। मार्ग प्रकाश के समबन्ध में सभी मा० पार्षदगण द्वारा मार्ग प्रकाश व्यवस्था व्यस्त होने का जिक्र करते हुए ईईएसएल के पास पर्याप्त मानव संसाधन, तार एवं टॉवर नहीं होने के कारण लाईट व्यवस्था में सुधार नहीं हो पाने की बात कही गयी, जिस हेतु तत्काल व्यवस्था सुधारने के अवर अभियन्ता ( मार्ग प्रकाश) को कड़े निर्देश दिये गये। मा० पार्षदगणों द्वारा अतिक्रमण व नाली की समस्या से अवगत कराया गया,जिस पर मा० महापौर महोदया द्वारा निस्तारण हेतु जोनल अधिकारी / नगर अभियन्ता को निर्देश दिये गये।मा० महापौर महोदया द्वारा कर अधीक्षकों को निर्देशित किया गया कि जी०आई०एस० सर्वे में प्राप्त आपत्तियों का गुणवत्तापूर्वक निस्तारण कराते हुए गृहकर जमा कराये। मा० पार्षदगणों द्वारा क्षेत्रान्तर्गत मूलभूत सुविधा सफाई व्यवस्था, सड़क निर्माण व मार्ग प्रकाश व्यवस्था जैसे आवश्यक बिन्दुओं पर अपनी बात रखी गयी, जिसपर मा० महापौर महोदया द्वारा सम्बन्धित अधिकारियों एवं कर्मचारियों को शतप्रतिशत अनुपालन हेतु निर्देश जारी किये गए। उक्त बैठक में जोन-07 के मा० पार्षदगण, अपर नगर आयुक्त महोदय, सहायक नगर आयुक्त / जोनल अधिकारी जोन-07 डॉ० प्रज्ञा सिंह, श्री पुनीत ओझा, नगर अभियन्ता जोन-07 श्री अनिरुद्ध भारती, अधिशासी अभियन्ता जलकल श्री शशिकान्त शशि, उद्यान अधीक्षक श्री राम अचल व श्री विपिन उपाध्याय कर अधीक्षक, संजय पाण्डेय व आअशोक सिंह, सहायक अभियन्ता, अरुण कुमार मेहता व श्रीमती शिल्पी वर्मा, अवर अभियन्ता देवेन्द्र वर्मा, श्रीमती विजेता द्विवेदी, बृजेश प्रजापति, सफाई एवं खाद्य निरीक्षक आदि उपस्थित रहें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *