Home > स्थानीय समाचार > महापौर के 10 सूत्र से बनेगा लखनऊ स्मार्ट, स्मार्ट सिटी के कार्यों में आएगी तेजी

महापौर के 10 सूत्र से बनेगा लखनऊ स्मार्ट, स्मार्ट सिटी के कार्यों में आएगी तेजी

लखनऊ | एलेट्स और लखनऊ नगर निगम के संयुक्त तत्वाधान में 35th स्मार्ट सिटी समिट का आयोजन गोमती नगर स्थित हयात होटल में किया गया । इसका उद्घाटन लखनऊ की महापौर श्रीमती संयुक्ता भाटिया, केबिनेट मंत्री रीता बहुगुणा जोशी, मंत्री जय प्रताप सिंह सहित अन्य अतिथियों ने द्वीप प्रज्वलित कर किया । इस अवसर पर महापौर ने लखनऊ शहर का महत्व बताते हुए कहा कि भारत के सबसे बड़े प्रदेश, उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ, भगवान श्रीराम जी के अनुज श्री लक्षमण जी की नगरी में आप सभी का मै प्रथम नागरिक होने के नाते समस्त लखनऊ वासियों की तरफ से हार्दिक स्वागत करती हूं, अभिनंदन करती हूं। महापौर ने आगे कहा कि लखनऊ नगर निगम के 100 वर्षों से ज्यादा के इतिहास में यह पहला मौका है कि किसी महिला को महापौर के नाते नेतृत्व करने का मौका मिला है। जैसा कि हर महिला का सपना होता है कि उसका घर स्वच्छ , सुंदर और सुव्यवस्थित रहे , वैसे ही मेरा सपना भी है कि मैं लखनऊ को *स्वच्छ, सुंदर, सुरक्षित, सुव्यवस्थित और स्मार्ट* बनाऊ। जब मैंने महापौर की शपथ ली थी, तभी मैने यह प्रण लिया था कि लखनऊ को न० 1 शहर बनाने में कोई कोर कसर नहीं छोड़ोंगी। महापौर ने अटल जी की विरासत की चर्चा करते हुए कहा कि लखनऊ श्रद्धेय अटल जी का शहर है। मैं स्वयं को भागयशाली समझती हूँ कि मुझे उनकी विरासत को आगे ले जाने का अवसर मिला है।
उत्तर प्रदेश के यशस्वी मुख्यमंत्री आदरणीय योगी जी एवं देश के गृह मंत्री, लखनऊ से सांसद मा. राजनाथ सिंह जी के सहयोग व आशीर्वाद से मेरा लखनऊ को स्मार्ट बनाने का संकल्प पूर्ण होगा। महापौर ने लखनऊ को स्मार्ट शहर बनाने का रोड मैप प्रस्तुत करते हुए बताया कि स्मार्ट सिटी बनाने के लिए हमें निम्न 10 बिंदुओं/सूत्रों पर कार्य करने की योजना बनाई है :
* स्मार्ट एनर्जी*स्मार्ट मोबिलिटी* स्मार्ट हेल्थ केअर * स्मार्ट इंफ्रास्ट्रक्चर* स्मार्ट टेक्नोलॉजी* स्मार्ट गवर्नेंस * स्मार्ट सिटीजन * स्मार्ट मैनेजमेंट* स्मार्ट ट्रैफिक सलूशन* स्मार्ट बिल्डिंग | आगे महापौर ने कॉन्फ्रेंस के उपरांत परिणामो को लखनऊ नगर निगम के माध्यम से लागू करने की बात करते हुए कहा कि इस कॉन्फ्रेंस के उपरांत जो भी शहर के विकास के लिए व्यवस्था आप देंगे, उसको जमीन पर कार्य करवाना हमारे नगर निगम की जिम्मेदारी होगी और उसका क्रियान्वन मैं स्वयं सुनिश्चित करवाउंगी । महापौर ने कहा कि इस कॉन्फ्रेंस से मेरी आशाओ को बल मिला है कि 2019 तक लखनऊ भी अग्रिणी श्रेणी का स्मार्ट शहर होगा।
ई लोकमंगल दिवस के माध्यम से लखनऊ बनेगा स्मार्ट
लखनऊ की महापौर संयुक्ता भाटिया द्वारा प्रारंभ की गई ‘लोकमंगल दिवस’ को भी स्मार्ट बनाने की अपनी तैयारी के बारे में महापौर ने विस्तार से बताया, साथ ही अभिटेक IT सोलुशन द्वारा ‘ई लोकमंगल’ पर तैयार किया गया एक पावर पॉइंट प्रेजेंटेशन भी प्रस्तुत किया गया। जिसमें एक सॉफ्टवेयर तैयार किया गया है जिसके माध्यम से जन शिकायत निवारण हेतु शिकायत कर्ता को फीडबैक के साथ ही उसकी ट्रैकिंग भी सम्भव होगी तथा समाधान के साथ साथ डेटा बैंक भी सुरक्षित रखने की व्यवस्था रहेगी। अतः पूरी तरह से स्मार्ट व्यवस्था लागू हो सकेगी। इस मोके पर नगर आयुक्त इंद्रमणि त्रिपाठी ने कहा कि हम लखनऊ को स्मार्ट सिटी बनाने के लिए प्रतिबद्ध है। बैंक ऑफ बरौडा लखनऊ मंडल के डिप्टी जनरल मैनेजर प्रदीप सचदेवा ने कहा कि स्मार्ट सिटी के साथ साथ हमे वाटर रीसायकल और कैपेसिटी बिल्डिंग पर भी कार्य करना होगा ।नीति आयोग (शहरी) के डायरेक्टर एस०के० सिंह ने कहा कि आवश्कताओं के अनुरूप ही कार्य करना पड़ेगा । फिनलैंड की एम्बेसी से आये हुए एरिक ऍफ़ हलस्ट्रोम ने स्मार्ट सिटी में टेक्नोलॉजी का उपयोग कर अपनी आवश्यकताओं की पूर्ति करने एवं कार्यों को संपादित करने में जागरुकता लाने की बात कही । मंडलायुक्त अनिल गर्ग ने स्मार्ट सिटी द्वारा लखनऊ के विभिन्न कार्यों को बताते हुए 194 करोड़ के कार्यो को लखनऊ में करने की बात कही। मंत्री जय प्रताप सिंह ने कहा कि स्मार्ट सोच से ही स्मार्ट शहर का निर्माण होगा । मंत्री रीता बहुगुणा जोशी ने शहर की विरासत को ध्यान में रखते हुए उसके विकास को बात कही ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *