Home > स्थानीय समाचार > अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के मौके पर योग प्रशिक्षण शिविर का आयोजन

अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के मौके पर योग प्रशिक्षण शिविर का आयोजन

लखनऊ | लखनऊ मेडिकल कॉलेज में विजय श्री फाउंडेशन तथा मेडिकल कॉलेज प्रसासन द्वारा संयुक्त रूप से अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के मौके पर योग प्रशिक्षण शिविर का आयोजन प्रसादम हॉल में किया गया | योग प्रशिक्षण देने का कार्य मेडिकल कॉलेज की पीo आरo ओo विनीता जी ने किया | योग शिविर में मेडिकल कॉलेज के डॉक्टरोa के साथ साथ तीमारदारो तथा कैंसर पीड़ित मरीजो ने भी हिस्सा लिया और अपने दैनिक जीवन में योग को अपनाने की प्रेरणा लेते हुए योग से होने वाले लाभ के बारे में भी बहुत कुछ सीखा | इस अवसर पर विजय श्री फाउंडेशन संस्था के संस्थापक श्री विशाल सिंह जी ने बताया कि विगत कई वर्षो से संस्था द्वारा मेडिकल कॉलेज में प्रसादम सेवा के माध्यम से लगभग दो लाख निःशक्त तीमारदारो को निःशुल्क भोजन कराया जा चुका है | एवं संस्था के मिशन को आगे बढाने का काम किया जा रहा है और आज अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के मौके पर योग शिविर का आयोजन किया गया |
योग के माध्यम से हम अपने स्वस्थ मन एवं शरीर के साथ अनेक आध्यात्मिक लाभ प्राप्त कर सकते हैSa | और आज योग के माध्यम से ही पूरे विश्व में भारत अग्रणी स्थान पर है क्योकि भारत ही नहीं अपितु कई Z देशों में भी योग को सराहा जा रहा है | साथ ही उन्होंने sयह भी बताया कि अब हर रोज मेडिकल कॉलेज में योग शिविर का आयोजन किया जाएगा जिससे छात्रों और डाक्टरों के तनाव को कम किया जा सके तथा मरीज व तीमारदारो में सकारात्मक उर्जा का संचार हो सके | योग शिविर में मुख्य रूप से श्री अंकुर सक्सेना जी, अनीता वर्मा जी, केशव राम जी, शुभम मौर्या जी, सूरज श्रीवास्तव जी एवं अन्य कई लोग इस योग शिविर में उपस्थित रहे |

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *