Home > स्थानीय समाचार > महापौर ने लखनऊ महोत्सव में नगर निगम द्वारा युद्ध स्तर पर की जा रहीं तैयारियों का लिया जायजा

महापौर ने लखनऊ महोत्सव में नगर निगम द्वारा युद्ध स्तर पर की जा रहीं तैयारियों का लिया जायजा

दिये प्रतिदिन सुबह-शाम पानी छिड़काव के निर्देश
लखनऊ | महापौर श्रीमती संयुक्ता भाटिया ने आशियाना स्थित स्मृति उपवन में कल से आरम्भ होने वाले लखनऊ महोत्सव के मद्देनज़र होने वाली अंतिम चरण की तैयारियों का जायजा लिया। महापौर ने जोनल अधिकारी विनय सिंह को आवश्यकतानुसार डस्टबिन की व्यवस्था करने के निर्देश दिए खासतौर पर खाने-पीने के सभी स्टालों के अतिरिक्त्त मेला स्थल के संपर्क मार्गों के पास उचित मात्रा में डस्टबिन की उपलब्धता सुनिश्चित करने को कहा। जोनल अधिकारी ने महापौर को बताया कि 250 डस्टबिन के अतिरिक्त कूड़े को उठवाने के लिए दो शिफ्टों में 50-50 सफाईकर्मियों को लगाया गया है। आवश्यकता पड़ने पर अतिरिक्त डस्टबिन की वैकल्पिक व्यवस्था भी की गई है। जोनल अधिकारी ने बताया कि कूड़े की उठान के लिए आठ बड़े प्रेशर बिन, चार छोटा हाथी एवं दो डम्पर की व्यवस्था की गई है। साथ ही लोगों की सुविधाओं हेतु पांच सचल शौचालय की भी व्यवस्था की गई है जिसमें प्रत्येक शौचालय में महिलाओं एवं पुरुषों हेतु पांच-पांच सीटों की उपलब्धता होगी। महापौर ने प्रतिदिन फोगिंग एवं चूना-छिड़काव कराने के भी निर्देश गये। महापौर ने मेला स्थल पर धूल को देखते हुए जोनल अधिकारी को प्रतिदिन सुबह और शाम मेला स्थल पर टैंकरों द्वारा जल छिड़काव कराने के भी निर्देश दिए ताकि आने वाली जनता को किसी प्रकार की परेशानी न हो। एडीएम (पूर्वी) वैभव मिश्रा एवं सीडीओ मनीष बंसल ने लखनऊ महोत्सव से संबंधित तैयारियों से महापौर को अवगत कराया। एडीएम (पूर्वी) वैभव मिश्रा ने बताया कि विभागवार बैठक कर कार्यों की समीक्षा भी की जा चुकी है| महापौर ने सफाई, सुविधा एवं सुरक्षा के संबंध में सभी उपस्थित अधिकारियों को उचित दिशा-निर्देश दिए। उन्होंने लखनऊ महोत्सव के सफल आयोजन हेतु अधिकारिओं को चौकस रहने के लिये भी कहा।
अटल दीर्घा देख भावुक हुईं महापौर
महापौर ‘अटल संस्कृति – अटल विरासत’ की थीम पर हो रहे लखनऊ महोत्सव में भारत रत्न पूर्व प्रधानमंत्री स्व० अटल बिहारी वाजपई जी के जीवन वृत्त पर आधारित अटल दीर्घा देखने पहुँची। अटल जी के चित्रों को देखकर महापौर भावुक हो गयीं और उपस्थित लोगों से अटल जी से सम्बन्धित स्मृतियों को साझा किया। स्व० अटल जी के ग्रामोत्थान की संकल्पना एवं किसानों के उत्थान के प्रति उनके दृष्टिकोण को दर्शाने हेतु बनाये गए परंपरा, संस्कृति और विज्ञान का संगम “अटल गांव” का भ्रमण कर तैयारियों का भी जायजा लिया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *