Home > स्थानीय समाचार > निगमीकरण के विरोध में आज और कल लखनऊ में महाधरना 

निगमीकरण के विरोध में आज और कल लखनऊ में महाधरना 

लोनिवि कर्मचारी अधिकारी महासंघ को कई अन्य संगठनों का समर्थन
रंजीव ठाकुर
लखनऊ । लोक निर्माण विभाग कर्मचारी अधिकारी महासंघ के मीडिया प्रभारी इंजीनियर मनोज श्रीवास्तव ने सोमवार को दो दिवसीय हडताल की बात करते हुए कहा कि अंग्रेजो के शासन काल यानि 1854 से गुणवत्तापरक को कार्य करने तथा कई ऐतिहासिक निर्माणों में अग्रणी, प्रदेश के तकनीकी, इंजीनियरिंग सेवा के मुखिया के रूप में जाने वाले विभाग को एक षडयंत्र के तहत निगम बनाए जाने की कवायद के खिलाफ लोक निर्माण विभाग का एक एक कर्मचारी आक्रोषित है। नाराज लोक निर्माण विभाग कर्मचारियों और अधिकारियों ने इसके विरोध में कर्मचारी अधिकारी महासंघ लोक निर्माण विभाग के बैनर तले 6 एवं 7 जून को लोक निर्माण विभाग मुख्यालय पर महाधरना दिया जा रहा है। इस धरने के लिए आसपास के जनपदों से लोक निर्माण विभाग के कर्मचारी लखनऊ के लिए रवाना हो चुके है। जबकि जनपदों में बैठक करने गई महासंघ की टोलियाॅ भी देर शाम विभिन्न जनपदों में बैठक कर लखनऊ रवाना हो चुकी है।  मडिया प्रभारी मनोज श्रीवास्तव ने बताया कि निगमीकरण के विरोध में हो रहे इस महाधरने के उपरान्त 28 जून को राजधानी में प्रान्त व्यापी रैली होगी और इसी दौरान हड़ताल की घोषणा कर दी जाएगी। उन्होंने बताया कि इस आान्दोलन को कई अन्य संगठनों ने भी समर्थन किया है। इनमें संग्रह राज्य कर्मचारी महासंघ (अजय सिंह),अमीन संघ उत्तर प्रदेश, मातृ शिशु कल्याण उ.प्र. और उत्तर प्रदेश सिंचाई विभाग ड्राइंग स्टाफ एसोसिएशन ने महाधरने और आन्दोलन का समर्थन किया है। इस आन्दोलन जिम्मेदारी कर्मचारी-अधिकारी महासंघ के इं0 एच0एन0 पाण्डेय मुख्य अभियंता (चेयरमैन संघर्श समिति), इं0 हरि किषोर तिवारी, त्रिलोक सिंह एवं रामराज दुबे (वाइस चेयरमैन), इं0 वी0के0 कुषवाहा (अध्यक्ष) भारत सिंह यादव (वरिश्ठ उपाध्यक्ष), पुनीत त्रिपाठी (महामंत्री), इं0 सुरजीत सिंह निरंजन, इं0 देवेन्द्र निगम, इं0 दिवाकर राय, राम सुरेष, विजय गोपाल मिश्र, सुनील यादव, पुनीत सिंह, एस0वी0 सिंह एवं रवि वर्मा (उपाध्यक्ष), रामफेर पाण्डेय (कोशाध्यक्ष), जय प्रकाश तिवारी, पंकज यादव, ज्योति पाण्डेय, यदुवीर सिंह, शत्रुघ्न नायक, हरिकेश प्रसाद एवं दामोदर (संयुक्त मंत्री), इं0 मनोज श्रीवास्तव (मीडिया प्रभारी), इं0 एन0डी0 द्विवेदी (वाद सलाहकार) को सौपी गई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *