Home > स्थानीय समाचार > लाॅकडाउन में नियमों की अवहेलना कर रहे निगोहा के व्यापारी

लाॅकडाउन में नियमों की अवहेलना कर रहे निगोहा के व्यापारी

(साप्ताहिक बंदी में भी खुलती हैं दुकानें)

मोहनलालगंज, लखनऊ। मोहनलालगंज तहसील क्षेत्र के निगोहां कस्बे के बाजार में व्यापारियों द्वारा लाॅकडाउन का पालन नही किया जा रहा है। कस्बे के दुकानदार लगातार नियमों की अवहेलना कर अपनी मनमानी कर रहे हैं मनमर्जी से दुकानें खोलना और बंद करना उनकी आदत में शुमार हो गया है। कस्बे के दुकानदारों पर ये आरोप आम जनता ने नहीं बल्कि निगोहा कस्बे के व्यापारियों ने ही लगाया है। व्यापारियों ने पुलिस पर भी भेदभाव का आरोप लगाया कि कुछ दुकानदारों पर पुलिस सख्ती बरत रही है तो कुछ लोगो के साथ बतौर मेहरबानी नरमी बरती जा रही है। वहीं पुलिस का कहना है कि कस्बें में बिना भेदभाव किये सुबह शाम समय से दुकाने बन्द कराई जा रही है।
निगोहां कस्बे के व्यापारियों की माने तो पुलिस लाॅकडाउन में प्रशासन द्वारा जारी निर्धारित नियमों के तहत सख्ती नहीं बरत रही है। पुलिस गश्त के दौरान सिर्फ कस्बे के छोटे दुकानदारो को धमका कर उनकी दुकाने बन्द करा देती है। जबकि बड़े दुकानदारो पर प्रशासन का आदेश लागू नही करा पाती है। इतना ही नहीं सप्ताहिक बन्दी के दिन भी कुछ दुकानदार सुबह से ही अपनी दुकानें खोलकर बैठ जाते है। जबकि एसडीएम मोहनलालगंज पल्लवी मिश्रा ने स्पष्ट निर्देश दिया था कि सप्ताहिक बन्दी के दिन निगोहां कस्बे के दुकानदार अपनी दुकानों के अंदर साफ सफाई और दुकान को सेनेटाइज करने का काम करेगे। लेकिन ऐसा हरगिज नही किया जा रहा है। व्यापारियों द्वारा की जा रही लापरवाही को लेकर व्यापार मंडल द्वारा सबूतों के साथ निगोहां पुलिस से भी इसकी शिकायत की गई है। कि कुछ किराना दुकानदारो व दूध डेयरी दुकानों में सोशल डिस्टेंसिंग के नियमों की अवहेलना कर नियमों की धज्जियां उड़ाई जा रही हैं। वह़ीं शुक्रवार को निगोहा पुलिस ने सख़्ती से पालन कराकर दुकाने बन्द कराई।

रजिस्टर तो दूर मास्क, ग्लब्स और सेनेटाइजर तक नदारत—-

निगोहां कस्बे के कुछ दुकानदार तो बिना मास्क, ग्लब्स के ही बैठे रहते है। ग्राहकों का नाम पता और मोबाईल नंबर लिखने के लिए रजिस्टर की व्यवस्था तो छोड़िये उनके यहां सेनेटाइजर भी नदारत रहता है। जबकि प्रशासन द्वारा नियमों के तहत सशर्त दुकानें खोलने की अनुमति दी गई थी।
नवीन वर्मा, मोहनलालगंज।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *