Home > स्थानीय समाचार > कृषि मंत्री द्वारा ललितपुर जनपद की समीक्षा बैठक

कृषि मंत्री द्वारा ललितपुर जनपद की समीक्षा बैठक

विकास कार्यों में लापरवाही क्षम्य नहीं होगी-कृषि मंत्री
लखनऊ, आरएनएस | प्रदेश के कृषि मंत्री तथा प्रभारी मंत्री ललितपुर जनपद श्री सूर्य प्रताप शाही ने आज कानून व्यवस्था एवं विकास कार्यों की समीक्षा बैठक किया। मंत्री ने जनता की समस्यायें सुनी तथा सम्बंधित अधिकारियों को समस्याओं के त्वरित निस्तारण के निर्देश दिये। बैठक में दैवीय आपदा से प्रभावित लोगों के बारे में जिलाधिकारी द्वारा बताया गया कि वित्तीय वर्ष 2015-16 में आवंटित धनराशि किसानो में वितरित की जा चुकी है। विद्युत विभाग की समीक्षा में विकास खण्डवार विद्युतीकरण की जानकारी उन्होंने प्राप्त किया तथा दीनदयाल विद्युतीकरण योजना की प्रगति के बारे में अधिशाषी अभियंता विद्युत ने बताया कि अब तक 84 प्रतिशत कार्य पूरा हो चुका है तथा शेष कार्य 30 जून तक पूर्ण कर लिया जायेगा। उन्होंने बताया कि जनपद में 24 घण्टे विद्युत आपूर्ति की जा रही है। सब स्टेशनो के बारे में अधिशाषी अभियंता विद्युत ने बताया कि जाखलौन, पूराकलां, बंगरिया, मिर्चवारा तथा नेहरू नगर में सब स्टेशन स्थापित करने का कार्य चल रहा है जिस पर मंत्री ने शेष कार्य जल्द पूर्ण करने के तथा विद्युत आपूर्ति में सुधार लाने के निर्देश दिये। गेहूं खरीद की समीक्षा में उनके द्वारा गेहंू क्रय केन्द्रों से गेहूं के उठान, किसानो द्वारा गेहूं क्रय के सापेक्ष भुगतान, खरीफ के फसलों के समर्थन मूल्यों आदि के बारे में जानकारी प्राप्त की गई। गड्ढामुक्त सड़कों की समीक्षा के दौरान सम्बंधित अधिकारियों द्वारा बताया गया कि 65 में से 26 सड़कों का टेण्डर हो गया है। इसके अतिरिक्त उन्होंने कानून व्यवस्था की स्थिति, जघन्य अपराधों एवं सनसनीखेज घटनाओं के स्थल पर वरिष्ठ अधिकारियों का त्वरित भ्रमण सुनिश्चित कराना, जिलाधिकारी/वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक से समन्वय स्थापित कर ऐसी व्यवस्था बनायें कि जनपद में घटित महत्वपूर्ण घटनाओं की तत्काल जानकारी शासन के वरिष्ठ अधिकारियों को हो सके। तहसील दिवस की समीक्षा में उन्होंने निर्देश दिया कि थाना एवं तहसील दिवसों में सम्बंधित अधिकारियों की उपस्थिति को प्रभावी बनायें, जिससे कि जन समस्याओं का निराकरण मौके पर हो सके, जन समस्याओं का स्थानीय स्तर पर समाधान सुनिश्चित करायें, छोटी कठिनाईयों हेतु लोगों को लखनऊ न आना पड़े, आपदा राहत राशि का समय से भुगतान करायें, ऊर्जा विभाग की योजनाओं यथा डी0डी0यू0/आई0पी0डी0एस0 की समीक्षा, विद्युत लाइनों से जनित आग की घटनाओं में राहत वितरण निर्धारित समय में सुनिश्चित कराना, ग्रामों में विद्युतीकरण की गति बढ़ायें, सरकार की मंशानुसार 24/20/18 घण्टे विद्युत आपूर्ति सुनिश्चित करायें, गेहूं क्रय की स्थिति तथा किसानों को इस विषय में होने वाली कठिनाईयों का निराकरण, आलू का उचित मूल्य किसानों को दिलाया जाय, सड़कों को गड्ढा मुक्त किया जाय, स्वास्थ्य सेवाओं की स्थिति, इन्द्रधनुष योजना का क्रियान्वयन ताकि टीकाकरण से वंचित बच्चों को चिन्हित कर उनको टीके लग जायें, शिक्षा की स्थिति एवं टीचरों की स्कूलों में उपस्थिति, पेयजल की उपलब्धता विशेषकर ग्रीष्मकाल को देखते हुए, जल संचय के कार्य, सामान्य साफ-सफाई, शौचालय निर्माण एवं खुले में शौच समाप्त करने की व्यवस्था, नमामि गंगे योजना के कार्य, नदियों को साफ करना, ग्रीष्म ऋतु के बाद वर्षा ऋतु आने से पहले जलभराव (वाटरलाॅगिंग) न होने देने की तैयारी, बाढ़ से निपटने की तैयारी, प्रधानमंत्री कृषि सिंचाई योजना का क्रियान्वयन ताकि अधिक से अधिक कृषकों को सिंचाई सुविधा प्राप्त हो, महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारण्टी योजना, नगरीय क्षेत्रों में अमृत योजना का कार्यान्वयन, शहरी क्षेत्रों में सुधार, जनपद में उद्योग की समस्याओं का त्वरित निराकरण, फील्ड अधिकारियों द्वारा स्थल पर कार्य योजना का निरीक्षण एवं सत्यापन, एन0एच0ए0आई0 एवं अन्य केन्द्रीय परियोजनाओं हेतु वरीयता से भूमि की उपलब्धता सुनिश्चित करायें, सांसद आदर्श गांव योजना की समीक्षा की गई।बैठक में श्री शाही ने निर्देश दिया कि जनपद का चहुमुखी विकास होना चाहिए। भ्रष्टाचार पर रोक लगायें तथा अपराधियों पर सख्त एवं कठोर कार्यवाही किया जाय। बजट धनराशि लैप्स होने पर सम्बन्धित अधिकारियों के विरुद्ध कठोर दण्डात्मक कार्यवाही की जायेगी। गेहूँ खरीद में घटतौली नहीं होनी चाहिए तथा 24 घंटे विद्युत आपूर्ति सुनिश्चित करें। कृषि मंत्री ने विकास कार्यों का स्थलीय निरीक्षण भी किया। इस अवसर पर जनपद के सभी सांसद, विधायक व अन्य जनप्रतिनिधि तथा सभी विभागों के अधिकारियों ने भाग लिया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *