Home > स्थानीय समाचार > किसान की पीट-पीटकर हत्या,खेत पर पानी लगाने गया था

किसान की पीट-पीटकर हत्या,खेत पर पानी लगाने गया था

लखनऊ। राजधाानी लखनऊ में बुधवार को किसान की पीट-पीटकर हत्या कर दी गई। वारदात को कार सवारों ने अंजाम दिया। जिस वक्त हत्या हुई समय किसान खेत में पानी लगाने गया था। तभी आरोपी आए और लाठी-डंडों से इतना पीटा कि वो लहूलुहान होकर जमीन पर गिरकर तड़पने लगे। थोड़ी देर बात उनकी मौत हो गई। फिर आरोपी भाग निकले। परिजनों का आरोप है कि गांव के तीन लोगों ने मारा है। उनसे जमीन विवाद चल रहा था। पुलिस घटनास्थल पर पहुंची। वो हत्या और हादसे के एंगल पर जांच कर रही है। शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है। रिपोर्ट आने पर स्पष्ट जानकारी मिल सकेगी। वहीं, पिता ने कहा कि मेरा बेटा गया है, न्याय नहीं हुआ तो हम भी किसी को नहीं छोड़ेंगे। ये मामला रहीमाबाद थाना क्षेत्र के जमोलिया गांव का है। जगदेव ने बताया, मेरे बेटे राजेश की गांव के कुछ लोगों ने हत्या की है। सुबह पांच बजे के करीब राजेश खेत में पानी लगाने गया था। दोपहर में खेत के पास ही कूड़ादान बनाने वाले लेबरों ने सूचना दी कि राजेश गोयसा में आम के बाग के पास लहूलुहान हालत में पड़ा है। जाकर पड़ताल की तो, जानकारी हुई कि एक काली चार पहिया गाड़ी से दिलावरनगर निवासी सहीदु की गाड़ी पर रामदास और उसका लड़का आया था। इन लोगों ने जमीनी विवाद को लेकर राजेश को लाठी-डंडो से पीटा, जिससे उसके सिर में गंभीर चोट आने से मौत हो गई। पुलिस उसे हादसे का रूप देने की कोशिश की जा रही है। पुलिस ने बताया कि पीड़ित पक्ष की तहरीर पर हत्या और हादसा दोनों बिंदुओं पर पड़ताल की जा रही है। पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट और साक्ष्यों के आधार पर कार्रवाई की जाएगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *