Home > स्थानीय समाचार > केन्द्रीय मीडिया हेल्पलाइन एसोसिएशन के राष्ट्रीय संगठन मंत्री अनीस अंसारी

केन्द्रीय मीडिया हेल्पलाइन एसोसिएशन के राष्ट्रीय संगठन मंत्री अनीस अंसारी

संवाददाता राज इटौंजा

इटौंजा लखनऊ ।अनीस अंसारी ने पीड़ित पत्रकारों की उठाई आवाज कांशीराम बहुजन समाज पार्टी की राष्ट्रीय अध्यक्ष माननीय सावित्री बाई फुले ने केन्द्रीय मीडिया हेल्पलाइन एसोसिएशन के राष्ट्रीय संगठन मंत्री अनीस अंसारी व राष्ट्रीय सलाहकार एडवोकेट रज्जन भाई के साथ बातचीत में मीडिया न्यायपालिका के अधिकारों की लड़ाई साथ साथ सड़क से संसद तक लड़ने का वादा किया और कहां की हम सब को मिलकर संविधान को बचाने की सख्त जरूरत है। आज के दिनो मे संविधान रक्षक कही जाने वाली न्यायपालिका पर भी हमलो के बढते हुए कदम को देखकर गम्भीर चिंता जाहिर करते हुए कहा कि यदि इसी तरह से दोनो को स्तम्भस्तम्भो को गिराने की कोशिश की जा रही है जो भी सरकारे कर रही है वो संविधान के साथ किया जा रहा है वह और ही गम्भीर और सोचने पर मजबूर कर देने वाला बिषय है। एडवोकेट रज्जन भाई ने कहा कि संविधान के साथ खुलेआम छेड़खानी की जा रही है। जिस पर सारी पार्टियो के मुख पर ताले लगे हुऐ है जिस पर आगे आकर बोलना चाहिऐ मगर कोई बोलने के लिए आगे नही आ रहे पीछे दुबककर बैठ गये है जो अपने अधिकार को पहचान नही रहे है और कर्तव्यो के साथ गददारी कर रहे है। इसका परिणाम आगे आने वाले समय मे जनता को भुगतने पडेगे जिम्मेदार जनता का विश्वास मत पाने वाले लोग ही होगे  कुछ तो सरकार के द्वारा दमनकारी नीतियो के कारण बोलने से कतरा रहे है सरकार के द्वारा इधर लोगो के साथ कानून के नाम पर लोगो की आवाज को दबाने की कोशिश की जा रही है। और बोलने वाले पत्रकारो वकीलो व नेताओ को सरकारी तंत्र का दुरुपयोग कर डरा कर रखने की कोशिश की जा रही है चाहे वह नर हो नारी । रज्जनभाई का कहना है कि “जो वर्तमान से डरा गया उसका भविष्य डरावना होगा “” उपस्थित रहे राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ मोहम्मद इरशाद राष्ट्रीय कोषाध्यक्ष दिलीप कुमार कनौजिया प्रदेश अध्यक्ष इमरान उस्मानी प्रदेश सचिव नसीम अहमद मंडल अध्यक्ष वसीम खान।
मंडल सह मंत्री मुईज़ अहमद फ़ारूकी

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *