Home > स्थानीय समाचार > केजरीवाल सरकार शिक्षकों को नियमित कर सकती है तो यूपी सरकार क्यो नही : संजय सिंह

केजरीवाल सरकार शिक्षकों को नियमित कर सकती है तो यूपी सरकार क्यो नही : संजय सिंह

आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता ने पीएम मोदी और सीएम योगी पर बोला हमला 
(रंजीव ठाकुर ) लखनऊ। आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता एवम यूपी प्रभारी संजय सिंह ने राजधानी में गुरुवार को प्रेसवार्ता कर केंद्र सरकार और राज्य सरकार पर जमकर हमला बोला । उन्होंने कहा कि भारतीय जनता पार्टी राजनीतिक कलाकारों की जमात बनती जा रही है । पूर्व वित्तमंत्री यशवंत सिंह ने बेबाक तरीके से देश के आर्थिक संकट, बेरोजगारी,  किसानों की आत्महत्या पर एवम केंद्र सरकार की नीतियों पर सवाल खड़े किए थे, जिस पर प्रधानमंत्री और वित्तमंत्री अरुण जेठली ने उनके वाजिब सवालों का गलत तरीके से जबाव देकर देश के लोगों को गुमराह किया है । आज देश में कोई भी व्यक्ति सरकार के खिलफ सवाल करता है तो जुमलेबाजी कर, देशद्रोही कहकर टाल दिया जा रहा है । 3.5% जीडीपी रह गई है । उन्होंने कहा कि कल प्रधानमंत्री ने कहा कि जल्द कोई बड़ा फैसला लिया जाएगा इस पर कहा कि जब भी प्रधानमंत्री कोई बड़ा फैसला लेते हैं तो देश को संकट में डाल देते हैं और उनके ऐसे बड़े फैसलों से  देश के लोगों को डर लगने लगा  है । नोटबंदी से देश के लोगों का बहुत नुकसान हुआ है । नोटबंदी आजाद भारत का सबसे बड़ा घोटाला है ।
उन्होंने उत्तर प्रदेश सरकार पर हमला बोलते हुए कहा कि मुख्यमंत्री योगी केरल जाकर वहां के मुख्यमंत्री को प्रदेश की स्वास्थ्य विभाग की हालत देखने का निमंत्रण दे रहे हैं । उन्होंने कहा कि बीआरडी मेडिकल कालेज में सितंबर के महीने में 433 बच्चों की मौत हो गई है । स्वास्थ्य मंत्री बच्चों की मौतों पर बेतुके बयान दे रहे हैं । पूरे प्रदेश में स्वास्थ्य सुविधाओं की खस्ताहालत है , कर्जमाफी के नाम पर किसानों को .80 पैसा , 2 रुपया की चेक देकर  उनके साथ विश्वासघात किया है । 6 महीने की सरकार में जगह जगह दंगे हो चुके है, कानून व्यवस्था ध्वस्त हो गई है और योगी जी प्रदेश में काम करने के बजाय दूसरे राज्यों में जाकर फर्जी बातें कर रहे है ।
उन्होंने कहा कि दिल्ली की केजरीवाल सरकार ने गेस्ट टीचरों को नियमित करने के लिये दिल्ली विधानसभा में बिल पास कर दिया है । नियमित होने पर उनकी सेलरी 17 हजार से बढ़कर 34 हजार हो जाएगी ।  उन्होंने कहा योगी जी 1 लाख 37 हजार  शिक्षामित्रों को नियमित करने की बात कह कर सत्ता में आये और आज उनको नियमित न करने की असमर्थता जता कर उनके साथ धोखा किया किया है । उन्हें हर कीमत पर स्थाई रूप से नियमित किया जाए और शिक्षा विभाग में खाली पड़े लाखो पदों पर टेट पास अभ्यर्थियों को भर्ती किया जाए । उन्होंने ने सवाल किया जब दिल्ली की केजरीवाल सरकार शिक्षकों को नियमित कर सकती है तो यूपी सरकार क्यो नही  ?
संजय सिंह ने कहा कि पार्टी नगर निगम का चुनाव मजबूती से लड़ेगी, अभी कई नगर निगमों की आरक्षण सूची नही आई है इसलिये पार्टी का घोषणा पत्र सभी आरक्षण लिस्ट आने पर जारी किया जाएगा । दिल्ली सरकार की तर्ज पर निकाय चुनाव जीतने के बाद उत्तर प्रदेश में मोहल्ला क्लिनिक बनाये जाएंगे । गली-गली वाटर ऐटीम लगा कर स्वछ पानी जनता को उपलब्ध कराया जाएगा।  मोहल्ला क्लिनिक की आज पूरी दुनिया भर में तारीफ हो रही है।  नगर निगम जीतने पर शहरों में साफ सफाई की समुचित व्यवस्था की जाएगी । हाउस टैक्स और वाटर टैक्स को हाफ कर जनता को राहत दी जाएगी।  वोटरलिस्ट में तमाम गड़बड़िया पाई गई । उन्होंने राजयनिर्वाचंन आयोग से अपील की है कि वोटरलिस्ट ठीक कराएं और किसी को भी मतदान से वंचित न करें ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *