Home > स्थानीय समाचार > कश्मीरी और नक्सली आतंकवाद बरदाश्त नहीं करेंगे : एबीवीपी

कश्मीरी और नक्सली आतंकवाद बरदाश्त नहीं करेंगे : एबीवीपी

मोदी हेल्थ, कृषि और नई शिक्षा नीति लागू करे
योगी 12 वीं तक छात्राओं की शिक्षा नि: शुल्क करे
रंजीव ठाकुर
लखनऊ । राजधानी में अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद की 29 से 31मई तक चली राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक समाप्त होने के बाद शुक्रवार को गन्ना संस्थान में पत्रकारों को बैठक की जानकारियां देते हुए राष्ट्रीय महामंत्री विनय बिद्रे ने बताया कि राष्ट्रीय कार्यसमिति ने 34 विषयों पर चर्चा कर आगामी रणनीति के तहत 6 प्रस्ताव पारित किये है । प्रस्तावों की बात करते हुए बताया कि माओवादियों का शहरी कनेक्शन, सुकमा हमला, यूजीसी में सुधार, पश्चिम बंगाल सरकार द्वारा कट्टरपंथियों को दिये जा रहे सहयोग का विरोध, केरल की वॉमपंथी हिन्सा में एबीवीपी कार्यकर्ताओं का मारा जाना, अनुसूचित जाति तथा जनजाति के छात्रों हेतु छात्रावास और छात्रवृत्ति बढ़ाना, बरेली को केन्द्र बना कर पूरे देश में जल सुरक्षा अभियान चलाना, उच्च शिक्षा में गुणवत्ता संवर्द्धन के लिये देश में 50 हजार सर्वे करवाना आदि प्रमुख मुद्दों पर साल भर कार्य किया जायेगा । प्रधानमंत्री मोदी से आग्रह करते हुए बिद्रे ने कहा कि केन्द्र की सरकार बने तीन वर्ष बीत गये पर नई शिक्षा नीति लागू नहीं हो पायी है । मोदी सरकार हेल्थ एजूकेशन कृषि शिक्षा पॉलिसी जल्दी ही जारी करे जिसे 10 वीं तक के विद्यार्थियों को पढ़ना अनिवार्य कर दिया जाये । आज तक हिन्सा के शिकार हुए 40 एबीवीपी कार्यकर्ताओं के नाम लेते हुए कहा पश्चिम बंगाल और केरल के वॉमपंथी, कश्मीरी या नक्सली आतंकवाद को बरदाश्त नहीं किया जायेगा और  इस प्रकार के आतंकवाद को समाप्त करने के लिये बड़े आन्दोलन चलाये जायेंगे ।
यूपी के विकास की बात करते हुए सीएम योगी से कहा कि प्रदेश में 12 वीं तक छात्राओं की निःशुल्क शिक्षा आरम्भ की जाये और शिक्षा के व्यवसायीकरण पर रोक लगाई जाये ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *