Home > स्थानीय समाचार > जयंत चौधरी ने लिखा घनाराघाट पुल के लिए केंद्रीय पर्यावरण मंत्री को पत्र

जयंत चौधरी ने लिखा घनाराघाट पुल के लिए केंद्रीय पर्यावरण मंत्री को पत्र

लखनऊ। राष्ट्रीय लोकदल के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं राज्यसभा सांसद जयन्त चौधरी ने पीलीभीत के घनाराघाट पुल के निर्माण के लिए पर्यावरण वन एवं जलवायु परिवहन मंत्री भूपेन्द्र यादव को पत्र लिखा है। राष्ट्रीय लोकदल के कार्यकारी प्रदेश अध्यक्ष मनजीत सिंह ने बताया कि पीलीभीत की तहसील में पड़ने वाली शारदा नदी पर घनाराघाट का पुल न बनने के कारण पीलीभीत जिले की शारदा क्षेत्र की डेढ लाख आबादी बरसात के दिनों में जनपद और तहसील मुख्यालय से जनसम्पर्क कट जाता है। लोगों को लखीमपुर खीरी, शाहजहांपुर की सीमाओं से गुजर कर पीलीभीत व तहसील को आना पड़ता है। राष्ट्रीय अध्यक्ष चौधरी जयन्त सिंह ने पत्र में लिखा है कि शारदा नदीं पर घनाराघाट पुल बन जाने के बाद उत्तराखंड व यूपी के तराई के जिलों की पूर्वांचल से दूरी की कम हो जायेगी। पिछले कई वर्षो से इसकी मांग प्रदेश व केंद्र सरकार से की गई । पुल का लोक निर्माण विभाग कई बार सर्वे भी करा चुका है। जानकारी हुई है कि वन विभाग भारत सरकार की एनओसी न मिलने के कारण इस पुल की प्रगति आगे नहीं बढ़ पा रही है।राष्ट्रीय लोकदल के कार्यकारी प्रदेश अध्यक्ष मनजीत सिंह ने बताया कि पत्र में चौधरी साहब ने व्यापक जनहित को देखते हुए घनाराघाट पुल के निर्माण हेतु पर्यावरण वन एवं जलवायु परिवर्तन मंत्री भूपेन्द्र यादव से अनापत्ति प्रमाण पत्र जारी करने का आग्रह किया गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *