Home > स्थानीय समाचार > घर से दूर बनाएं सूकर बाड़ा : डॉ. भार्गव

घर से दूर बनाएं सूकर बाड़ा : डॉ. भार्गव

विशेष संचारी रोग नियंत्रण अभियान के तहत सूकर पालकों का संवेदीकरण
लखनऊ। विशेष संचारी रोग नियंत्रण अभियान के तहत शुक्रवार को जनपद के काकोरी ब्लाक के बहरू और शाहपुर में सूकरपालकों का संवेदीकरण किया गया | इस मौके पर सीएचसी काकोरी के अधीक्षक डा. दिलीप भार्गव ने कहा – सूकर बाड़े को घर के नजदीक न बनाकर दूर बनायें | सूकरों की नियमित सफाई करें | घर व आस – पास साफ़ सफाई का ध्यान रखें, मच्छर जनित परिस्थितियां उत्पन्न न होने दें क्योंकि ऐसी जगहों पर ही मच्छर पनपते हैं |
डॉ. भार्गव ने कहा – मच्छरों से बचने के लिए मछरदानी का प्रयोग करें, फुल आस्तीन के कपड़े पहनें , मच्छररोधी क्रीम लगायें, रुके हुए पानी में कैरोसिन छिड़ककर मच्छरों को पनपने से रोकें | रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाने वाले फल व सब्जियों का सेवन करें | परिवार में अगर किसी को बुखार आता है तो सरकारी अस्पताल में जाकर जांच कराएँ स्वयं से कोई इलाज न करें | घर में बच्चों का नियमित टीकाकरण करवाएं |
डा. भार्गव ने कहा-कोरोना से बचने तथा अपने बच्चों को बचाने के लिए 18 से 44 आयुवर्ग और 45 साल से अधिक आयु के लोग कोविड का टीकाकरण जरूर कराएँ |
इस मौके पर ब्लाक स्तरीय पशु चिकित्सा अधिकारी डा. कपीन्द्र श्रीवास्तव ने उपस्थित लोगों को लिक्विड हैण्ड वाश वितरित किया और लोगों को बताया कि हाथों की अच्छी तरह से साफ़ रखकर कोरोना सहित अनेक बीमारियों से बचा जा सकता है | डा. कपींद्र ने कहा- खाना बनाने, खाने से पहले और खाने के बाद , जानवरों को चारा आदि देने के बाद , शौच के बाद, बच्चे को स्तनपान कराने से पहले हाथों को जरूर साबुन और पानी से धोना चाहिये | उन्होंने हाथ धोने के तरीके “SUMAN-K” ( एस- सीधा, यू-उल्टा, एम- मुट्ठी, ए-अंगूठा, एन- नाखून और के-कलाई ) के बारे में लोगों को प्रदर्शन करके बताया | इसके साथ ही उन्होंने लोगों को कोरोना से बचाव के लिए मास्क लगाने और दो गज की शारीरिक दूरी का पालन करने की भी सलाह दी |
इस मौके पर स्वास्थ्य शिक्षा अधिकारी शशि भूषण भारती, ब्लाक समुदाय प्रक्रिया प्रबंधक (बीसीपीएम) प्रद्युम्न कुमार मौर्या, बड़ी संख्या में सूकरपालक उपस्थित थे |

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *