Home > स्थानीय समाचार > राजधानी के फैजुल्लागंज की अनेकों कालोनियों में जनता परेशान हैं गंदे पानी व गंदगी के अंबार से

राजधानी के फैजुल्लागंज की अनेकों कालोनियों में जनता परेशान हैं गंदे पानी व गंदगी के अंबार से

फैली गन्दगी के लिए कौन जिम्मेदार सभासद या कार्यदायी संस्था
संवाददाता
लखनऊ ।राजधानी के फैजुल्लागंज की अनेकों कालोनियां जैसे कि गायत्री नगर प्रीति नगर नौबस्ता हरिओम नगर प्रभात पुरम शिवनगर नरवीर बाबा इनकी आबादी लगभग एक लाख के आसपास है। क्षेत्रों में साफ सफाई नहीं दिख रही है । क्षेत्र मेंगंदगी का अंबार नालियांफटी पड़ी है । नालियों का पानी रोड पर गा रहा है । गंदे जानवर हजारों की तादाद में इधर नधर घूमते हैं। छोटे-छोटे बच्चे डरे हुए हैं । एक तरफ इतनी बड़ी आबादी में केवल एक पानी का टंकी भरतनगर में है। इस लिऐ पानी के लिए जनता परेशान है। अनेकों हैंडपंप खराब पड़े हुए हैं । पूरे फैजुल्लागंज में पानी के लिए जनता परेशान है । कभी आधे घंटे के लिए कभी पानी आता हैं और कभी आता नहीं जनता इससे परेशान है । पानी ना आने से लगभग सभी घरों के लोग छोटे-छोटे बच्चे परेशान है। एक तरफ लाइट की कटौती हो रही है लेकिन शासन प्रशासन आंखें मूंदकर सो रहा है । इन सभी को दिक्कतों को देखते हुए क्षेत्र में गंदगी की वजह से पानी ना आने से क्षेत्र में बीमारियां फैल सकती है । क्षेत्र में साफ सफाई की व्यवस्था चरमरा गई है। क्षेत्र में गंदगी की वजह से गंभीर बीमारियां होने की आशंका सता रही है। आखिर नगर निगम के वो सफाई कर्मचारी कहाँ है जिनके कन्धों पर सफाई की जिम्मेदारी है | इसका जिम्मेदार स्थानीय सभासद है या नगर निगम लखनऊ की कार्यदायी संस्था |

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *