Home > स्थानीय समाचार > फ्री मेडिकल सुविधा के लिए उपमुख्यमंत्री से मिले पेंशनर

फ्री मेडिकल सुविधा के लिए उपमुख्यमंत्री से मिले पेंशनर

लखनऊ। ईपीएस95 राष्ट्रीय संघर्ष समिति का प्रतिनिधिमंडल प्रांतीय महासचिव राजशेखर नागर के नेतृत्व में उपमुख्यमंत्री एवं स्वास्थ्य मंत्री बृजेश पाठक से उनके आवास पर मिला और ज्ञापन देकर बताया कि ईपीएस-95 पेंशनर को 1500-2000 मासिक पेंशन मिलने के बावजूद न तो उन्हें आयुष्मान भारत योजनाऔर ना ही पंडित दीनदयाल उपाध्याय कैशलेस चिकित्सा योजना का लाभ दिया जा रहा है।आर्थिक तंगी झेल रहे पेंशनर अपना इलाज करने में असमर्थ हैं। अतः उनको सरकारी पेंशनरों की भांति पंडित दीनदयाल उपाध्याय कैशलेस चिकित्सा योजना से जोड़ा जाए तभी उनका अंत्योदय हो पाएगा। उप मुख्यमंत्री द्वारा कहा गया कि इस प्रकरण को वह मुख्यमंत्री को भेजेंगे।उनकी पत्नी श्रीमती नम्रता पाठक द्वारा भी पेंशनरों से उनकी समस्या जानकर इसे गंभीरता से लेते हुए इसको लागू करवाने में पूर्ण सहयोग का आश्वासन दिया। प्रतिनिधिमंडल मे राजीव भटनागर मुख्य समन्वय, पीके श्रीवास्तव संगठन मंत्री ,दिलीप पांडे मीडिया प्रभारी, उमाकांत सिंह बिसेन उपाध्यक्ष मध्य जोन, समाजसेवी उमेश चांदना एवं रवि कुमार गुप्ता शामिल थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *