Home > स्थानीय समाचार > इटौंजा लखनऊ कीसान बदहाल जिंदगी जीने को मजबूर आवारा गोवंश से परेशान लखनऊ

इटौंजा लखनऊ कीसान बदहाल जिंदगी जीने को मजबूर आवारा गोवंश से परेशान लखनऊ

संवाददाता राज 

लखनऊ। इटौंजा क्षेत्र के अंतर्गत सभी ग्राम पंचायतें में ग्रामीण क्षेत्र के आवारा जानवरों का आतंक हरि फसलों पर सड़क पर रात दिन खतरा बने हुए हैं लखनऊ शहर से चलकर सीतापुर रोड हरदोई रोड मोहान रोड कानपुर रोड रायबरेली रोड सुल्तानपुर रोड फैजाबाद रोड कुर्सी रोड पर आए दिन इन आवारा जानवरों की वजह से दुर्घटनाएं हो रही हैं राहगीर चोटिल हो रहे हैं कभी-कभी तो ऐसी दुर्घटनाएं होती है कि इंसान की जान ही चली जाती है पिछड़ा मुस्लिम मोमिन समाज संगठन के प्रदेश उपाध्यक्ष प्रवक्ता मोहम्मद अकील खान ने कहा कि उत्तर प्रदेश सरकार के मुखिया योगी आदित्यनाथ ने इतने गौ आश्रय केंद्र बनवाने के बाद भी ग्रामीण क्षेत्र के गौ आश्रय केंद्र में छुटटा आवारा जानवरों को रखा नहीं जाता है सिर्फ कागजी खानापूर्ति जाती है बाकी के कुछ छुट्टा आवारा गोवंश को सड़कों पर घूमते हुए हर जगह मिल जाएंगे जिसकी एक बानुगी तहसील बख्शी का तालाब के ग्रामीण क्षेत्र में देखने को हर दिन हर जगह पर मिल जाएगी इन छुट्टा आवारा जानवरों से किसान पूरी तरह से पीड़ित है लेकिन किसानों की कोई सुनने वाला नहीं है जबकि प्रदेश सरकार लगातार किसानों के हित की बात करती है लेकिन इन छुटटा जानवरों को रखने का पर्याप्त इंतजाम नहीं कर पा रहे है जहां पर गौ आश्रय केंद्र बने हुए हैं वहां पर ये छुट्टा आवारा जानवर भूखे और प्यास से मरते हैं तब ये अपनी भूख और प्यास को बुझाने के लिए किसानों के खेतों की तरफ रुख करते हैं यदि इन को पेट भर चारा पानी गौ आश्रय केंद्र में मिले तो फिर ये जानवर सड़कों पर कम ही दिखेंगे प्रदेश उपाध्यक्ष प्रवक्ता मोहम्मद अकील खान ने बताया कि बख्शी तालाब तहसील क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले गौ आश्रय केंद्र के ग्रामीण क्षेत्र का चाहे ग्राम पंचायत महिगवां हो मूसपिपरी हो इंदारा हो कुंभरावा पट्टी ढिलवासी उसरना चाहे नगर पंचायत महोना हो रात दिन नगर पंचायत महोना के अंदर बस्ती में आवारा गोवंश घूम रहे हैं जिस की सुध लेने वाला कोई नहीं है गौ आश्रय केंद्र के नाम पर उत्तर प्रदेश सरकार पैसा तो खूब दे रही है लेकिन उस पैसे का बंदरबांट भी खूब हो रहा है गौ आश्रय केंद्र से हटकर कहीं पर किसी भी समय छुट्टा आवारा जानवरों को देखा जा सकता है यही छुट्टा आवारा जानवर किसानों की फसलों को पूरी तरह से बर्बाद कर रहे हैं रात दिन किसान अपनी फसलों की रखवाली करने के लिए खेतों में ही रहना पड़ता है पिछड़ा मुस्लिम मोमिन समाज संगठन प्रदेश के मुखिया योगी आदित्यनाथ से मांग करते हैं इन आवारा पशुओं को गौआश्रय केंद्रों में रखने के निर्देश दें जिससे किसानों की फसलों को बचाया जा सके क्योंकि प्रदेश एवं देश का किसान ही अन्नदाता है

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *