Home > स्थानीय समाचार > डा.अखिलेश दास गुप्ता मार्ग का हुआ लोकार्पण

डा.अखिलेश दास गुप्ता मार्ग का हुआ लोकार्पण

लखनऊ। देश में ऐसे राजनीतिज्ञ बहुत कम हुए है जिन्होंने दलीय सीमाओं और राजनीतिक मतभेदों से ऊपर उठकर सभी दलों के लोगों के साथ दोस्ताना संबंध रखे हों। राजनीति की इस शून्यता को अटल बिहारी बाजपेयी, हरिकिशन सिंह सुरजीत, चंद्रशेखर, और डा.अखिलेश दास गुप्ता ने बखूबी भरने का काम किया और तमाम राजनीतिक मतभेदों, दलीय सीमाओं से ऊपर उठकर व्यक्तिगत तौर पर सभी दलों के नेताओं के साथ दोस्ताना संबंध रखा है और राजनीतिक मतभेदों को अपने मधुर संबधों में कभी बाधक नहीं बनने दिया। यह बात प्रदेश के उप मुख्यमंत्री डा.दिनेश शर्मा ने आज राजधानी के डा.भीमराव अम्बेडकर चैराहे पर डा.अखिलेश दास गुप्ता मार्ग का लोकार्पण करने के बाद आयोजित विशाल समारोह में की।
इस मौके पर प्रदेश के कानून मंत्री बृजेश पाठक ने डा.साहब के बारे में चर्चा करते हुए कहा कि निश्चित तौर पर आज एक ऐसी शख्सियत को हमें याद करने का मौका मिला जिसने लखनऊ का नाम पूरे देश में रोशन किया। चाहे वो खेल जगत की पहचान रही हो या फिर शिक्षा, राजनीति व समाजसेवा का क्षेत्र हो, उनका योगदान अमूल्य रहा है।
यह जानकारी देते हुए बीबीडी गु्रप के मीडिया कोआर्डिनेटर अशोक सिंह ने बताया कि गोमतीनगर इलाके में बने अम्बेडकर चैराहे से लेकर हुसडिय़ा चैराहे तक के मार्ग का नामकरण करते हुए इस रोड को डा.अखिलेश दास गुप्ता मार्ग किए जाने के लखनऊ नगर निगम के प्रस्ताव को प्रदेश सरकार ने मंजूरी दी। इस मौके पर डा.साहब के योगदान को मौके पर मौजूद हजारों लोगों ने नम आंखों से याद किया।
इस मार्ग का लोकार्पण करने के बाद डा.दिनेश शर्मा ने कहा कि डा.अखिलेश दास गुप्ता जी ने लखनऊ के विकास के साथ ही शिक्षा, खेल व राष्ट्रीय राजनीति में बड़ा योगदान दिया है। ऐसे में हमारी दिली इच्छा है कि डा.अखिलेश दास की प्रतिमा भी जल्द लगायी जाएगी। प्रदेश में नगर निकाय चुनाव सम्पन्न होने पर विधिक परामर्श के बाद यथाशीघ्र डा.साहब की आदमकद प्रतिमा लगवाने का काम किया जाएगा, यह मेरा गोधिल वेला का संकल्प है।
उप मुख्यमंत्री डा.दिनेश शर्मा ने डा.अखिलेश दास गुप्ता के साथ अपने संबधों का जिक्र करते हुए कहा कि डा.साहब राजनीतिक कैलकुलेशन के साथ प्रगाढ़ व्यक्तिगत संबंध भी रखते थे। उन्होंने लखनऊ की गंगा-जमुनी तहजीब की सही में मिसाले कायम की। उन्होंनें दीवाली से लेकर ईद तक में हर किसी की खुशी में शरीक हुए। उन्होंने मुझे जब मेयर का टिकट मिला तो इस पर खुशी जाहि की और कहा कि आप लखनऊ के लिए सर्वथा उचित है। पूर्व सभासद सुशील दुबे जी ने अपने संबोधन में डा.साहब को नम आंखो से याद किया। इस मौके पर मुख्य रुप से बीबीडी गु्रप की अध्यक्ष चेयरपर्सन श्रीमती अलका दास गुप्ता जी व बीबीडी गु्रप के अध्यक्ष श्री विराज सागर भी मौजूद थे।
इस दौरान नवनीत सहगल, डा. अम्मार रिजवी, हरेन्द्र अग्रवाल, विजय सारस्वत, नसीब पठान, अतुल गुप्ता, बोधलाल शुक्ला, डा. ए.के मित्तल, नगरायुक्त उदयराज सिंह, धर्म सिंह, रेहान खान, सुबोध श्रीवास्तव, राजीव बाजपेयी, अशोक सिंह, वन्दना राजअवस्थी, जस्टिस रितुराज अवस्थी, अचल मेहरोत्रा, आजाद कुमार कर्दम, बरखा सिंह, मुन्ना मिश्रा, अरविन्द मिश्रा, जीशान अहमद, आराधना मिश्रा, बीके सिंह, बंशीलाल पहाडिय़ा, मोनिका एस गर्ग, कैलाश पांडे, श्रीमती मीना रावत, श्रीमती प्रीति रावत, नगर आयुक्त उदय राज सिंह व अभिजीत सरकार ने भी मौजूद थे।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *