Home > स्थानीय समाचार > दिशाहीन दलित नेता बहुजन समाज को कोई दिशा नहीं दे सकते है|

दिशाहीन दलित नेता बहुजन समाज को कोई दिशा नहीं दे सकते है|

लखनऊ (यूएनएस)। लक्ष्य की महिला टीम द्वारा गांव गांव बहुजन जनजागरण अभियान के तहत एक कैडर कैम्प का आयोजन लखनऊ के मलिहाबाद के गांव बेलवा में किया गया, दिशाहीन नेता बहुजन समाज को कोई दिशा नहीं दे सकते है |यह बात लक्ष्य की महिला कमांडरों ने अपनी चर्चा के दौरान कही, उन्होंने कहा कि अगर हम दलित आंदोलन पर नजर डाले तो पाते है कि जो नेता स्वार्थ के कारण सामाजिक आंदोलन से भटक जाते तथा वे अपने वादो को व् समाज को भूलकर राजनैतिक चकाचैंध में खो जाना चाहते है ऐसे सभी दलित नेताओ की दुर्गति होते हुए बहुजन समाज के लोगो ने देखी है, इस प्रकार के स्वार्थी दलित नेताओ की स्थिति ऐसी ही होती है जैसे धोबी का कुत्ता घर का न घाट का,जब ये नेता सरकार में होते है तब इनको बहुजन समाज याद की नहीं आता है और जब इनकी दुर्गति होती है अर्थात जब इनको टिकट नहीं मिलता है तब इनको समाज याद आता है आजकल चुनाव के वक्त ऐसे दृश्य देखने को मिल जाते है जिसमे ये अपनी टिकट के लिए गुलाम की तरह गिड़गिड़ाते हुए दिख रहे है, ऐसे दिशाहीन गुलाम परवर्ती के दलित नेता बहुजन समाज का कोई भला नहीं कर सकते है,इसीलिए इन सब चीजों को देखकर ही मान्यवर कांशीराम जी ने बहुजन समाज के लोगो से कहा था कि बहुजन समाज के लोगो को मांगने (गिड़गिड़ाने) के बजाये देने वाला बनना होगा यह बात लक्ष्य की महिला कमांडरों ने जोरशोर से उठाई, लक्ष्य कमांडरों ने कहा कि बहुजन समाज के सामाजिक आंदोलन को ईमानदार व् स्वाभिमानी लोग ही मंजिल तक पंहुचा सकते है, उन्होंने मान्यवर कांशीराम जी के आंदोलन की विस्तार से चर्चा करते हुए कि उन्होंने सामाजिक व् राजनैतिक क्षेत्र में अपने स्वाभिमान व् ईमानदारी का लोहा मनवाया और बहुजन समाज को एक मंजिल तक पहुँचने के लिए एक शसक्त मार्ग दिया और मांगने (गिड़गिड़ाने) के बजाये देने वाला समाज बनाया, जिन लोगो ने उनके बताया मार्ग को अपनाया वे लोग गिड़गिड़ाने की बजाये देने वाले हो गए है यह बहुजन समाज के लिए एक गौरव की बात है, लक्ष्य कमांडरों ने बहुजन समाज के लोगो से आवाहन करते हुए कहा कि आओ मिलकर मान्यवर कांशीराम जी वाले मार्ग को मजबूत करे, कैडर कैम्प में लक्ष्य कमांडर चेतना राव, विजय लक्ष्मी गौतम, रागिनी चैधरी, अनीता गौतम, मालती कुरील, प्रीति गौतम, शालिनी आनंद व् मंजुला आनंद ने जोरदार तरिके से अपनी बातो को रखा, गांव के लोगो ने लक्ष्य कमांडरों के कार्य की जोरदार प्रशंसा की।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *