Home > स्थानीय समाचार > 12 डिप्लोमा कोर्सो के 130 विद्यार्थियों का इंडक्षन सेरेमनी का सफल आयोजन

12 डिप्लोमा कोर्सो के 130 विद्यार्थियों का इंडक्षन सेरेमनी का सफल आयोजन

लखनऊ | के0जी0एम0यू0 इस्टीट्यूट आॅफ पैरामेडिकल साइंसेस के 2017-18 बैच के प्रथम चरण के विभिन्न 12 डिप्लोमा कोर्सो के 130 विद्यार्थियों का इंडक्षन सेरेमनी का सफल आयोजन कलाॅम सेण्टर के0जी0एम0यू0 में समपन्न हुआ। उपरोक्त कार्यक्रम में विद्यार्थियों के साथ उनके अभिभवकों ने भी भाग लिया। इस अवसर पर पैरा मेडिकल संकाय के अधिष्ठाता प्रो0 विनोदजैन द्वारा विद्यार्थियों एवं अभिभावकों को सम्बोधित करते हुए कहा गया कि के0जी0एम0यू0 के परम्पराओं को बनाए रखना और अभिाभवकों के सपनो को पूर्ण करना आप सब की जिम्मेदारी है।चिकित्सा विश्व विद्यालय 100 वर्षो सेभी ज्यादा पुराना है और इस संस्थान के विद्यार्थियों द्वारा न केवल देश में वरन् पूरे विश्व में अपनी दक्षता का परिचय दिया जाता है।चिकित्सा विश्व विद्यालय में आप सब लोगों के सीखने के लिए सम्पूर्ण साधन विद्यमान है एवं इस में आप के प्रशिक्षक हर सम्भव मदद करेंगे। यह आपका दायित्व है कि आप इन सुविधाओं का लाभ उठाएं। प्रो0 जैन ने यह भी बतया कि आप के प्रशिक्षण के दौरान 75 प्रतिशत उपस्थिति एवं आंतरिक मूल्यांकन में 50 प्रतिशत अंक प्राप्त करना अनिवार्य होगा।
कार्यक्रम मे कुलानुशासक प्रो0 आर0ए0एस0 कुशवाहा ने बताया किचिकित्सा विश्व विद्यालय रैगिंग मुक्त है। यदि आप में से किसी के साथ कोई भी अनुचित व्यवहार होता है तो उसकी शिकायत आप तत्काल हम सें करें उस पर उचित कार्यवाही जरूर की जाएगी और आप सबसे भी यह अनुरोध है कि चिकित्सा विश्व विद्यालय में आप लोग अनुशासन जरूर बनाएं रखें।  विभागाध्यक्षा प्रो0 नीरा कोहली ने बताया कि विद्यार्थियों में जितना सीखने की ललक होती है वो उतना ज्यादा सीखते हैं।अतःमै आप सबका अह्वा कार्यक्रम मेंरेडियोडायग्नोसिस विभाग न करती हूॅ आप लोग चिकित्सा विष्व विद्यालय के बेहतर शैक्षिक माहौल का सम्पूर्ण लाभ उठाएं और अपने-अपने क्षेत्र में उत्कृष्ट ज्ञान अर्जित करें। कार्यक्रम के अंतमें एक नवीन परम्परा की शुरूआत करते हुए के0जी0एम0यू0 आई0पी0एम0एस0 के वरिष्ठ विद्यार्थियों द्वारा नव प्रवेषित विद्यार्थियों को स्वयं अपने अपने विभागों मेले गए तथा चिकित्सा विष्वविद्यालय के विभिन्न विषिष्टमताओं एवं सुविधाओं की जानकारी दी। कार्यक्रममें डाॅ0 अनित परिहार, सहायक अधिष्ठाता पैरामेडिकल संकाय, डाॅ0 गीतिका नंदा सिंह, डाॅ0 अतिन सिंघई आदि उपस्थित रहें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *