Home > स्थानीय समाचार > धूमधाम से मना यूनिवर्सल सिटी कान्वेंट स्कूल का वार्षिकोत्सवय

धूमधाम से मना यूनिवर्सल सिटी कान्वेंट स्कूल का वार्षिकोत्सवय

लखनऊ। बच्चे देश का भविष्य होते हैं लेकिन उनकी प्रवृत्ति कच्ची मिट्टी के समान होती है। जिस प्रकार कुशल कुम्हार कच्ची मिट्टी से शानदार कृति का निर्माण करता है उसी प्रकार विद्यालय में देश का भविष्य गढ़ा जाता है। बदलते परिवेश में बच्चों के अंदर देश भक्ति का समावेश करना विद्यालय का प्रमुख कर्तव्य है। देश के प्रति अपनी ज़िम्मेदारी का निर्वाह करने में यूनिवर्सल सिटी कान्वेंट स्कूल अग्रणी भूमिका का निर्वहन कर रहा है। पढ़ाई के साथ-साथ बच्चों के अंदर छुपी प्रतिभा को पहचानकर उसे निखारने के लिए यूनिवर्सल सिटी कान्वेंट स्कूल प्रतिवर्ष वार्षिकोत्सव का आयोजन करता है। इसी कड़ी में न्यू रहीमाबाद सैनिक सोसाइटी सरोजिनी नगर कानपुर रोड स्थित मेन ब्रांच में भव्य आयोजन हुआ। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि विधायक सरोजिनी नगर राजेश्वर सिंह थे। जबकि विशिष्ट अतिथियों में क्षेत्र के प्रभावशाली व्यक्ति रुद्रदमन सिंह और विधायक प्रतिनिधि रमाशंकर त्रिपाठी उपस्थित रहे। शानदार प्रस्तुति के लिए कक्षा 9 के विकास कुमार, कक्षा 5 की प्रगति त्रिपाठी। उकृष्ट प्रदर्शन करने वाले छात्र छात्राओं के परिजनों को भी प्रशस्ति देकर सम्मानित किया गया। सम्मानित होने वाले बच्चों के माता-पिता देवेन्द्र कुमार, अमित कुमार पांडे प्रमुख रहे।विद्यालय के निदेशक उमाकांत चौधरी की दिवंगत धर्मपत्नी सुमन देवी की स्मृति में प्रतिवर्ष तीन निर्धन छात्रों को छात्रवृत्ति देने का पुनीत कार्य स्कूल ने शुरू किया है। वर्तमान शैक्षिक सत्र के लिए सुमन स्मृति छात्रवृत्ति पाने वाले बच्चों में साक्षी कक्षा 6, आयुषी पाल एलकेजी और सवित्री विश्कर्मा कक्षा चार शामिल रहे। विद्यालय प्रांगण में आयोजित वार्षिकोत्सव में सैकड़ों की तादाद में बच्चों के साथ उनके परिजनों ने एक से बढ़कर एक कार्यक्रमों का लुत्फ उठाया। वार्षिकोत्सव का आगाज़ गणेश वंदना से हुआ। इसके बाद स्टेज पर बच्चों की शानदार प्रस्तुति देखकर दर्शकों ने दांतों तले उंगली दबा ली। कार्यक्रमों की श्रृंखला में इट हैपंस ओनली इन इंडिया, फिर भी दिल है हिंदुस्तानी, कहते हैं हमको प्यार से इंडिया वाले, इंडियन आर्मी गीत रहे। वहीं संविधान निर्माण एवं संघर्ष, इसरो, रामराज, होली एवं मेड इन इंडिया, यह दुनिया एक दुल्हन थीम पर पर आधारित लघु नाटक, नृत्य ने उपस्थित लोगों को बहुत प्रभावित किया। स्टेज पर परफार्म कर रहे बच्चों के उत्साह वर्धन के लिए सभी लोग कुर्सियों से खड़े होकर देर तक करतल ध्वनि में तालियां बजाते रहे। समारोह के अंत में स्कूल निदेशक उमाकान्त चौधरी एवं प्रबंधक पंकज चौधरी ने अभिभावकों को धन्यवाद दिया। वार्षिकोत्सव को यादगार बनाने में बच्चों ने कोई कोर कसर बाक़ी नहीं रखी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *