Home > स्थानीय समाचार > देव्यागिरी ने रक्तदान कर किया शिविर का उद्घाटन

देव्यागिरी ने रक्तदान कर किया शिविर का उद्घाटन

रंजीव
लखनऊ। राजधानी के आलमबाग क्षेत्र में स्थित दशमेश पब्लिक स्कूल में रविवार सुबह रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। आलमबाग गुरूद्वारा तथा व्यापार मण्डल के सहयोग से आयोजित इस शिविर में बड़ी संख्या में लोगों ने हिस्सा लेकर रक्तदान का पुनीत कार्य किया।  मनकामेश्वर मंदिर एवं मठ की महंत देव्यागिरी महाराज ने स्वयं रक्तदान कर शिविर का उद्घाटन किया। शिविर में शिवशांती आश्रम के साई अशोक जी, आलमबाग गुरूद्वारे के हेड ग्रंथी तथा अध्यक्ष सरदार जोगिंदर सिंह, सरदार निर्मल सिंह, आलमबाग व्यापार मण्डल के सरदार रतपाल सिंह गोल्डी ने हिस्सा लिया।
महंत देव्यागिरी महाराज ने कहा कि रक्तदान से बड़ा दान कोई नहीं हो सकता है और मानवता की खातिर सभी को रक्तदान करना चाहिए। सरदार रतपाल सिंह गोल्डी ने रक्तदान के महत्व पर जोर देते हुए कहा कि खून की एक बूंद भी कितनी कीमती होती है इसका अंदाजा आसानी से लगाया जा सकता है। मृत्यु शैय्या पर लेटे व्यक्ति से इस बात को समझा जा सकता है। यदि हम सब नियमित रक्तदान की आदत बना ले तो हजारों जीवन बचाए जा सकते हैं। रक्तदान सम्बम्धित भ्रमों पर बोलते हुए गोल्डी ने कहा कि मेडिकल साइंस की तरक्की ने हमें सिखाया है कि रक्तदान करने से मनुष्य के शरीर पर कोई असर नहीं पड़ता है इसलिए इस भ्रांति का त्याग कर प्रत्येक नागरिक को रक्तदान करना चाहिए। रक्तदान शिविर में बड़ी संख्या में लोगों ने भाग लेकर रक्तदान किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *