Home > स्थानीय समाचार > डंपर ने मारी ई-रिक्शा में टक्कर,चालक की मौत, दो सवारियां हुईं घायल

डंपर ने मारी ई-रिक्शा में टक्कर,चालक की मौत, दो सवारियां हुईं घायल

लखनऊ। बख्शी का तालाब थाना क्षेत्र में तेज रफ्तार अनियंत्रित डंपर ने एक ई रिक्शे को टक्कर मार दी। रविवार सुबह हुई इस घटना में रिक्शा चालक की मौके पर मौत हो गई। वहीं उस पर बैठी सवारियों को मामूली चोटे आई। घटना के काफी देर बाद तक चालक के शव को डंपर के नीचे से नहीं निकाला जा सका। डंपर पर मिट्टी लदी थी। दुर्घटना के बाद डंपर चालक फरार हो गया। रविवार सुबह बीकेटी थाना इलाके में चंद्रिका देवी मंदिर रोड पर हरधौरपुर गांव के पास निर्माणाधीन किसान पथ के बने अडंरपास के करीब तेज रफ्तार का कहर दिखा। जहां तेज रफ्तार अनियंत्रित मिट्टी लदे डंपर ने ई रिक्शा को जोरदार टक्कर मार दी। वहीं ई रिक्शा चालक टक्कर के बाद उछलकर डंपर के नीचे आ गया। ई रिक्शा चालक धीरज गिरी (20) निवासी कठवारा ग्राम पंचायत का मजरा रमगढा थाना बख्शी का तालाब की मौके पर मौत हो गई। ई-रिक्शा सवार दो सवारियों को मामूली चोट आई है, जिन्हें इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया। जहां उपचार के बाद घर भेज दिया। दुर्घटना के बाद डंपर चालक फरार हो गया। दुर्घटना की जानकारी पाकर ग्रामीण मौके पर पहुंचे। जहां उन्होंने इसकी सूचना बख्शी का तालाब थाना को दी। घटना की जानकारी पाकर मृतक ई रिक्शा चालक के परिजन भी मौके पर पहुंचे। परिजनों ने हंगामा करना शुरू किया। जिसके बाद एसडीएम बीकेटी सतीश चन्द्र त्रिपाठी और बीकेटी थाना प्रभारी बृजेश चंद्र तिवारी और इटौंजा थाना पुलिस भी मौके पर पहुंची। उन्होंने परिजनों को कारवाई का आश्वासन दिया। समझा बुझाकर मामला शांत कराया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *