Home > स्थानीय समाचार > दहेज की भेंट चढ़ी विवाहिता सुसराल वालो ने जला कर मार डाला 9 के खिलाफ मुकदमा

दहेज की भेंट चढ़ी विवाहिता सुसराल वालो ने जला कर मार डाला 9 के खिलाफ मुकदमा

लखनऊ (यूएनएस)। मलिहाबाद थाना क्षेत्र के दौलतपुर मे बीती रात दहेज लोभी सुसराली जनो ने एक वर्ष पूर्व ब्याह कर लाई गई विवाहिता को दहेज की माॅग पूरी न होने पर जला कर मार डाला। देर रात घर मे जलाई गई विवाहिता की मौत की खबर पाकर उसके मायके के लोग मौके पर पहुॅचे और मृतिका के पति समेत नौ लोगो के खिलाफ मलिहाबाद थाने मे दहेज हत्या का मुकदमा दर्ज कराया है। दहेज की खातिर जला कर मारी गई विवाहिता के सुसराली जन फरार है पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर शव को पोस्ट मार्टम के लिए भेज दिया है। पुलिस अभी किसी को गिरफ्तार नही कर सकी है। मामले की जाॅच सीओ मलिहाबाद कर रहे है इस सम्बन्ध मे सीओ ने कुछ भी बताने से इन्कार करते हुए संवाददाता की काल ही डिस्कनेक्ट कर दी। जानकारी के अनुसार रवीन्द्र नगर तेलीबाग पीजीआई के रहने वाले हरीशचन्द राजवंशी ने एक वर्ष पूर्व 6 मई को अपनी 20 वर्षीय बेटी अंजलि रानी का विवाह दौलतपुर मलिहाबाद के रहने वाले वीर कुमार के पुत्र विमलेश कुमार के साथ किया था। शादी मे उन्होने अपनी हैसियत के मुताबिक अपने बेटी को दान दहेज भी दिया था। अजलि रानी का पति विमलेश दिल्ली मे नौकरी करता था शादी के बाद कुछ माह तक तो सब कुछ ठीक रहा लेकिन बाद मे अंजलि के पति तथा सुसराल वालो ने और दहेज की मांग शुरू कर दी अंजलि केे सुसराली जन उसे लगातार प्रताड़ित करने लगे जिसकी शिकायत भी अंजलि ने अपने मायके मे कई बार की लेकिन अजंलि के मायके वालो ने उसे समझा बुझा कर सब्र से काम लेने की हिदायते दी। लेकिन दहेज लोभी सुसराली जनो ने गुरूवार की रात क्रूरता की सारी हदे ही पार कर दी सुसराल वालो ने पहले अजंलि को पीटा जब उसने विरोध किया तो उसे मिटटी का तेल छिड़क कर आग लगा दी आग के शोलो मे लिप्टी अजंलि चीखती चिल्लाती रही और सुसराली जनो को तरस नही आया । आग से घिरी अंजलि रानी की मौत हो गई। अंजलि की मौत की खबर सुन कर पहुॅचे मायके वालो ने पुलिस को सूचना दी मृतिका के पिता हरीशचन्द राजवंशी ने मलिहाबाद कोतवाली मे अजलि रानी के पति विमलेश कुमार सहित नौ लोगो के खिलाफ उनकी बेटी को दहेज की मांग न पूरी होने पर प्रताड़ित कर आग से जला कर हत्या करने का मुकदमा दर्ज कराया है। मलिहाबाद कोतवाली मे दर्ज हुए दहेज हत्या के मुकदमे की जाॅच सीओ मलिहाबाद कर रहे है इस सम्बन्ध मे जब सीओ मलिहाबादको काल की गई तो उन्होने किसी भी सवाल का जवाब देने से इन्कार करते हुए काल ही डिस्कनेक्ट कर दी। इन्स्पेक्टर मलिहबाद ने बताया कि मुकदमा दर्ज कर लिया गया है अभी किसी भी मुलजिम की गिरफ्तारी नही हुई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *