Home > स्थानीय समाचार > दादामियाँ के 116वें सालाना उर्स का आगाज 

दादामियाँ के 116वें सालाना उर्स का आगाज 

लखनऊ। हजरत ख्वाजा मोहम्मद नबी रजा शाह अलमारूफ दादामियाँ र0अ0 के 116वें सालाना उर्स का आगाज निहायतही शान ओ शौकत के साथ आज से व जावते तौर से शुरू हो गया है। इस दरगाह की सबसे बड़ी बात ये है कि यहाँ सालाना उर्स के मौके पर लाखों की तादात में देश विदेश से श्रद्धालु आते है और अपनी आस्था का इजहार करते हैं दादा मियाँ र0अ0 ने दुनिया के सामने ऐसी मिसाल पेश की जिसकी रौशनी हर तरफ बिखरी हुई है। आपने अपनी बहुत छोटी सी जिन्दगी में इतना काम कर दिखाया जिसकी मिसाल आज के जमाने में मिलना मुश्किल ही नहीं ना मुमकिन है। इसकी जीती जागती मिसाल मुल्क व बैरूने मुल्क में लाखों की संख्या में फैले हुये आपके मुरीद और अकीदतमन्द है। आपका सिलसिला सिलसिला-ए-जहाँगीरीया है। जो सिलसिला-ए-कादिरीया, चिश्तिया,सोहरवर्दीया, फिरदौसिया, नक्शबन्दीया अबुलउलाईया के मजमूआ का नाम है।हजरत ख्वाजा मोहम्मद नबी रजा शाह दादा मियाँ का हर साल पाँच रोजा उसे बड़ी शानो शौकत के साथ हुआ करता है। इम्साल ये उसे पाक 08 से 12 अक्टूबर 2023 बरोज इतवार से जुमेरात आस्ताना दादामियाँ मॉल एवेन्यू में होगा, जिसमें जिक्र, मीलाद शरीफ तरही मुशायरा, चादरपोशी, हल्का ए जिक्र महफिले समा, आलमी सेमिनार रंगेमहफिल, गुस्ल व संदल शरीफ का प्रोग्राम होगा, जिसमें शरीक होने के लिए मुल्क भर से लाखों लोग तशरीफ लायेंगें और अपनी मुरादें हासिल करेंगें उर्स में आये हुये लोगों की तालीम का भी खास ख्याल रखा जाता है। इसी के उपलक्ष्य में एक आल इण्डिया सेमिनार का प्रोग्राम भी होगा, जिसका उनवान हुसूले मारिफत और शाहे रजा होगा जिसके जरिये दादामियाँ की तालीम को लोगों के सामने लाया जाएगा। जिसमे मशहूर ओ मारूफ इस्लामिक स्कालर मोहतरम जनाब प्रोफेसर ख्वाजा मोहम्मद इकरामउद्दीन साहब जवाहर लाल नेहरू यूनिर्वसिटी, देहली से तशरीफ ला रहे हैं। इसके अलावा लखनऊ व आसपास के जिले के उलमाए किराम तशरीफ ला रहें हैं। सेमिनार के जरीये दादामियों की तरह जिन्दगी गुजारने का तरीका बताया व सिखाया जायेगा और उसी के साथ साथ प्रिन्टमीडिया वर्किगर्जनलिस्ट एसोसीएशन की तरफ से 10 अक्टूबर को शाम 5 बजे दरगाह शरीफ में चादरपेश की जायेगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *