Home > स्थानीय समाचार > जनपद में 943प्रकरणों मे से 39 प्रकरणों का निस्तारण मौके पर किया गया

जनपद में 943प्रकरणों मे से 39 प्रकरणों का निस्तारण मौके पर किया गया

विशेष अभियान चलाकर सरकारी भूमि को अतिक्रमण मुक्त करायें
          लखनऊ |  जिलाधिकारी श्री कौशलराज शर्मा की अध्यक्षता में आज तहसील बक्शी का तालाब में तहसील समाधान दिवस का आयोजन किया गया। जिसमें जिलाधिकारी  ने कहा कि सभी अधिकारी आम जनता की शिकायतों का निस्तारण त्वरित एवं समयबद्ध तरीके से करना सुनिश्चित करें। उन्होने कहा कि आम जनता की समस्याओं का निस्तारण करना सभी सम्बन्धित अधिकारियों की जिम्मेदारी है और जन समस्याओं का निस्तारण सकारात्मक होना चाहिए।   जिलाधिकारी ने कहा कि आम जनता की समस्याओं का निस्तारण प्राथमिकता के आधार पर गुणवत्तापूर्ण ढंग से किया जाये। जिलाधिकारी ने कहा कि  आम जनता की शिकायतों के निस्तारण में यदि कोई समस्या है तो उसका कारण स्पष्ट करते हुए अवगत कराना सुनिश्चित किया जाये। उन्होने अधिकारियों से कहा कि  मौके पर जाकर शिकायतकर्ता की सुनवाई करें और शिकायतकर्ता को उसके निस्तारण की एक कापी वहीं मौके पर उपलब्ध करवा दें। उन्होने कहाकि ग्राम समाज की भूमि  पर जो भी अवैध कब्जे  है उसके लिए एक विशेष अभियान चलाकर भूमि को अतिक्रमण मुक्त करवाने के पश्चात् भूमि के चारों तरफ पिलर गडवाकर कटीले तार खिचवा दें और एक बोर्ड लगवा दें जिससे कि उस पर पुनः कब्जा न हो। उन्होने कहा कि तहसील समाधान दिवसों मंे अक्सर ऐसे प्रार्थना पत्र आते है कि सफाई कर्मी अपना दायित्व ठीक से नहीं निभा रहे | जिलाधिकारी ने बताया कि जनपद की सभी पांच तहसीलों में तहसील समाधान दिवस आयोजित किये गये तथा आयोजित तहसील समाधान दिवसों में कुल 943 प्रकरण प्राप्त हुए जिसमे से 39 प्रकरणों का निस्तारण मौके पर ही कर दिया गया, शेष प्रकरणों को निस्तारण हेतु सम्बन्धित विभागों को इस निर्देश के साथ उपलब्ध करा दिया गये हैं कि उनका निस्तारण एक सप्ताह में सुनिश्चित किया जाये।
        जिलाधिकारी ने कहा कि पिछले बैठक में बताया गया था कि आईजीआरएस में तहसील के प्रकरणों की समीक्षा कर आईजीआरएस पोर्टल में लम्बित प्रकरणों को शीध्र निस्तारित करवाया जाय किन्तु अभी तक कोई संतोषजनक कार्य नही हुआ है। उन्होने कहा कि सभी अधिकारी आईजीआरएस पोर्टल में अपने-अपने विभाग के प्रकरणों की समीक्षा कर लम्बित प्रकरणों का शीध्र निस्तारण करवाना सुनिश्चित करें अन्यथा सम्बन्धित अधिकारियों के विरूद्ध कठोरतम कार्यवाही की जायेगी| जिलाधिकारी श्री शर्मा ने बताया कि आज के आयोजित तहसील समाधान दिवस में तहसील सदर में 78 मे से 08 प्रकरण का निस्तारण, तहसील मलिहाबाद में 132 मे से 14 प्रकरण का निस्तारण, तहसील बी0के0टी में 336 मे से 03 प्रकरण का निस्तारण हो सका तथा मोहनलालगंज तहसील दिवस में 281 मे से 12 का निस्तारण हो सका, तहसील सरोजनीनगर में 116  मे से 02 प्रकरण का निस्तारण किया गया। शेष प्रकरणों को समयबद्ध निस्तारण हेतु सम्बन्धित विभागों को उपलब्ध करा दिये गये, जिलाधिकारी ने बताया कि जनपद की पांच तहसील समाधान दिवसों में पुलिस 168, राजस्व 463, विकास 97, शिक्षा 05, समाज कल्याण 44, चिकित्सा 06, तथा अन्य 160 प्रार्थना पत्र प्राप्त हुए है। तहसील समाधान दिवस बक्शी का तालाब के अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी श्री प्रशान्त शर्मा, डी0एफ0ओ0,अपर जिलाधिकारी प्रशासन श्री पवन कुमार गंगवार, जिला विकास अधिकारी श्री पी0के0सिंह,, उपजिलाधिकारी बक्शी का तालाब सुश्री ज्योत्सना यादव सहित विभिन्न विभागों के जिला स्तरीय अधिकारी उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *