Home > स्थानीय समाचार > सीएमएस ने 25 मेधावी छात्रो के साथ माता-पिता व शिक्षक को किया सम्मानित

सीएमएस ने 25 मेधावी छात्रो के साथ माता-पिता व शिक्षक को किया सम्मानित

अवध की आवाज

लखनऊ। सिटी मान्टेसरी स्कूल की तरफ से मंगलवार को गोमती नगर स्थित शाखा में 25 मेधावी छात्रों को सम्मानित किया। इस मौके पर स्कूल की तरफ से जानकारी दी गई कि आईएससी ऑल इंडिया टॉपर सीएमएस छात्र सुमित कुमार त्रिपाठी को स्कूल ने 2 लाख के नगद पुरस्कार से व अन्य 24 मेधावी छात्रों को 1-1 लाख के नगद पुरस्कार से सम्मानित किया। इन 25 मेधावी छात्रो के चयन पर स्कूल प्रशासन ने बताया कि जिन्होंने बोर्ड परीक्षाओं में 99 प्रतिशत से लेकर 99.75 प्रतिशत तक अंक अर्जित कर पिछले सभी रिकार्डों को ध्वस्त कर नया रिकार्ड बनाया है उन्हे ही इस सम्मान मे शामिल किया गया है। इस पर सीएमएस के संथापक डॉ0 जगदीश गांधी ने बताया कि इस वर्ष सीएमएस के कुल 6283 छात्र आईएससी एवं आईसीएसई बोर्ड परीक्षाओं में बैठे। जिसमें से 3389 छात्रों ने 90 प्रतिशत से लेकर 99.75 प्रतिशत तक अंक अर्जित किये हैं। यानी कुल छात्रों में से 54 प्रतिशत छात्रों ने 90 प्रतिशत से अधिक अंक प्राप्त किये। सीएमएस के मेधावी छात्रों ने विगत वर्षों की भाँति इस वर्ष भी आईएससी(कक्षा-12) एवं आईसीएसई(कक्षा-10) बोर्ड परीक्षाओं में अभूतपूर्व प्रदर्शन कर पिछले सभी रिकार्डों को ध्वस्त करते हुए एक नया रिकार्ड कायम किया है। आईएससी(कक्षा-12) परीक्षा परिणाम में सीएमएस गोमती नगर(प्रथम कैम्पस) के छात्र सुमित कुमार त्रिपाठी ने 99.75 प्रतिशत अंको के साथ इण्टर-कैम्पस मेरिट लिस्ट में टाॅप किया है। आईसीएसई(कक्षा-10) के परीक्षा परिणाम में सीएमएस राजाजीपुरम(प्रथम कैम्पस) की छात्रा आस्था ने 99.40 प्रतिशत अंको के साथ इण्टर-कैम्पस मेरिट लिस्ट में प्रथम स्थान अर्जित किया है। जिस पर सीएमएस की तरफ से 26 लाख का नगद पुरस्कार 25 मेधावी छात्रो के बीच मे वितरित कर सम्मानित किया गया। जिसमें सुमित कुमार त्रिपाठी(ऑल इंडिया टोपर) को 2 लाख व अन्य 24 छात्रों को 1-1 लाख के पुरस्कारों से नवाजा गया। इस मौके पर मेधावी छात्रो के माता- पिता समेत शिक्षको को भी सम्मानित किया गया। जिसमें मेधावी छात्र सुमित कुमार त्रिपाठी की माता गायत्री देवी को फलो व फूलो से तौलकर सम्मानित किया एवं पिता संजय कुमार त्रिपाठी और शिक्षको को अंगवस्त्र से नवाजा गया। इसी तरह शेष 24 मेधावी छात्रो की माता-पिता व शिक्षको का सम्मान किया गया।

इन मेधावियो को मिला सम्मान
आईएससी(कक्षा-12) में 99 प्रतिशत से लेकर 99.75 प्रतिशत तक अंक अर्जित करने वाले मेधावी छात्र सुमित कुमार त्रिपाठी(99.75 प्रतिशत), श्रेष्ठा सिंह(99.50 प्रतिशत), रूखसार(99.50 प्रतिशत), अदीबा अदील(99.25 प्रतिशत), खुशी वर्मा(99.25 प्रतिशत), सृष्टि(99.25 प्रतिशत), प्रखरमणि त्रिपाठी(99.25 प्रतिशत), सांध्यिका श्रीवास्तव(99.25 प्रतिशत), आदित्य वशिष्ठ, अनुष्का सिंह, ईशा त्रिपाठी, क्षितिज गोस्वामी, दिव्या अग्रवाल, उन्नति सिंह, आदर्श गोयल ने 99 प्रतिशत अंक अर्जित कर सम्मान प्राप्त किया।
आईसीएसई(कक्षा-10) मे 99 प्रतिशत से लेकर 99.40 प्रतिशत तक अंक अर्जित करने वाले मेधावी छात्र आस्था(99.40 प्रतिशत), ओजस्वी प्रकाश(99.20 प्रतिशत), नन्दिनी सापरा(99.20 प्रतिशत), आदित्य विष्णु झिवानिया(99.20 प्रतिशत), कशिका चौधरी(99.20 प्रतिशत), आर्यन वर्मा, हना सईद शमशी, मोहम्मद कैफ खान, अंश गुप्ता, प्रकर्श मनोहर ने 99 प्रतिशत अंक अर्जित कर सम्मान प्राप्त किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *