Home > स्थानीय समाचार > सीएम आवास घेरने निकले माध्यमिक कम्प्यूटर अनुदेशकों पर चली लाठी

सीएम आवास घेरने निकले माध्यमिक कम्प्यूटर अनुदेशकों पर चली लाठी

क्या डिजीटल इण्डिया में कम्प्यूटर शिक्षक नहीं आतें है : चेत नारायण सिंह
लखनऊ । उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा कम्प्यूटर अनुदेशक एसोसिएशन ने अपनी मांगों को लेकर बुधवार को मुख्यमंत्री आवास का घेराव किया । पुलिस ने प्रदर्शनकारियों को तितर – बितर करने के लिये लाठियों का सहारा लिया जिसमें कुछ महिला अनुदेशक घायल हो गयी । सीएम आवास की तरफ नारेबाजी करते हुए बढ़ रहे कम्प्यूटर अनुदेशकों को रोकने के लिये पुलिस ने पहले बैरीकेटिंग लगा कर रोकना चाहा पर संख्या ज्यादा होने के कारण अंतत: पुलिस को बल प्रयोग करना पड़ा ।
अध्यक्ष साजदा पवॉर ने बताया कि प्रदेश में 4000 माध्यमिक विद्यालय में 3 वर्षो से कंप्यूटर शिक्षा पूरी तरह से बंद है जबकि प्रत्येक विद्यालय में 10 से 12 लाख रुपए की लागत से कंप्यूटर लैब बने  हुए हैं, जो बेकार हो रहे हैं। प्रदेश महामंत्री अनिरूद्ध पाण्डेय ने बताया कि कंप्यूटर अनुदेशकों के मानदेय को बहाल करने का शासन ने पूरा आश्वासन दिया था लेकिन ना तो पूर्व की सरकार ने इस पर कोई कार्य किया ना ही वर्तमान सरकार ने अभी तक कोई कार्य किया है। संरक्षक एमएलसी चेत नारायण सिंह ने प्रदेश सरकार से सवाल पूछते हुए कहा कि क्या प्रधानमंत्री मोदी के डिजीटल इण्डिया में कम्प्यूटर शिक्षक नहीं आतें है ? उन्होनें बताया कि कम्प्यूटर अनुदेशकों की प्रमुख मांगें में 4000 माध्यमिक अनुदेशकों की सेवा बहाल कर निश्चित मानदेय दिया जाये, 1548 कंप्यूटर शिक्षकों के पदों पर पूर्व में कार्य किये हुए अनुदेशकों को समायोजित किया जाये, प्रदेश के अशासकीय सहायता प्राप्त माध्यमिक विद्यालयों में शिक्षक पद सृजित कर और इसमें में कार्य कर चुके अनुदेशकों का समायोजन किया जाये, कंप्यूटर शिक्षक सहायक अध्यापक के पद पर नई नियमावली से प्रशिक्षित बीएड की अनिवार्यता को समाप्त किया जाए और पुरानी नियमावली लागू की जाये । इन सभी मांगों को लेकर कंप्यूटर अनुदेशकों ने विशाल धरना प्रदर्शन किया है। मुख्यमंत्री आवास घेराव के दौरान पुलिस ने उनके ऊपर हल्का बल प्रयोग भी किया, इससे सात लोगों को गंभीर चोटें आई हैं, जिन्हे सिविल अस्पताल में इलाज के लिये ले जाया गया है। लेकिन गौरतलब बात यह है कि जैसा कि समाजवादी पार्टी की सरकार में जो दिक्कतें झेल रहे थे क्या वही दिक्कते अब योगी सरकार में भी झेलेंगे ? अब देखना यह है कि योगी सरकार में शिक्षकों के साथ कितना न्याय होता है। लाठीचार्ज के बाद कम्प्यूटर अनुदेशक के प्रतिनिधिमंडल को सीएम ने वार्ता के लिये बुलाया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *