Home > स्थानीय समाचार > चिनहट तिराहे वसूली करने वाले का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल, टीएसआई व सिपाही निलंबित

चिनहट तिराहे वसूली करने वाले का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल, टीएसआई व सिपाही निलंबित

लखनऊ | के चिनहट तिराहे पर वाहन चेकिंग के दौरान वसूली करने वाले टीएसआई अशोक तिवारी और सिपाही इत्तफाल अहमद को एसएसपी ने निलंबित कर दिया। वहीं, होमगार्ड के खिलाफ विभाग को कार्रवाई के लिए पत्र लिखा है। बुधवार को ट्विटर पर वीडियो वायरल होने के बाद एएसपी यातायात ने जांच रिपोर्ट पेश की। इसके आधार पर एसएसपी ने कार्रवाई की।
एएसपी यातायात पुर्णेंदु सिंह के मुताबिक, बुधवार को चिनहट तिराहे पर वाहन चेकिंग की वीडियो वायरल हुआ। किसी ने वीडियो ट्विटर हैंडल पर अपलोड कर पुलिस अधिकारियों को टैग कर दिया। एसएसपी कलानिधि नैथानी ने मामले की जांच एएसपी यातायात पुर्णेंदु सिंह को सौंपी।
जांच में सिपाही इत्तफाल अहमद और होमगार्ड लवलेश तिवारी वसूली करते हुए पकड़े गए। दोनों की पहचान के बाद वसूली का आरोप सही पाया गया। वहीं, तिराहे पर तैनात टीएसआई अशोक तिवारी को भी वसूली की जानकारी थी। एएसपी की रिपोर्ट पर एसएसपी ने टीएसआई अशोक तिवारी व सिपाही इत्तफाल अहमद को निलंबित कर दिया। वहीं, होमगार्ड लवलेश तिवारी के खिलाफ कार्रवाई के लिए विभाग को पत्र भेजा गया है।
ड्यूटी बदलते ही वायरल कर दिया वीडियो
20 अक्तूबर को चिनहट तिराहे पर चारों की ड्यूटी थी। 21 अक्तूबर को सभी के ड्यूटी पॉइंट बदल गए। इसके बाद सिपाही रंजीत ने वीडियो अपने परिचितों को सोशल मीडिया के जरिए भेजा दिया। बुधवार सुबह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने लगा। फिर कुछ लोगों ने इसे ट्विटर हैंडल पर अपलोड कर दिया। साथ ही पुलिस के उच्चाधिकारियों को भी टैग कर दिया।
हिस्सेदारी को लेकर हुआ विवाद, तो उजागर हुआ खेल
टीएसआई अशोक तिवारी, सिपाही इत्तफाल और होमगार्ड लवलेश तिवारी के साथ सिपाही रंजीत बहादुर भी ड्यूटी पर था। रुपये के बंटवारे को लेकर रंजीत का अन्य साथियों से विवाद हो गया। इसके बाद रंजीत ने खेल का खुलासा करने के लिए 19 व 20 अक्तूबर को दो वीडियो बनाए। इसमें आरोपी यातायात पुलिसकर्मी व होमगार्ड रुपये लेते हुए कैद हो गए। इसके बाद वीडियो को उसने सुरक्षित रख लिया और सही समय का इंतजार कर रहा था।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *