Home > स्थानीय समाचार > भाजपा का लक्ष्य चुनाव जीतना नहीं सहकारिता आन्दोलन खड़ा करना है : मुकुट बिहारी वर्मा

भाजपा का लक्ष्य चुनाव जीतना नहीं सहकारिता आन्दोलन खड़ा करना है : मुकुट बिहारी वर्मा

रंजीव ठाकुर
लखनऊ । भारतीय जनता पार्टी सरकारिता सदस्यता अभियान की बैठक में गुरुवार को किसानों की आर्थिक समृद्धि के लिए जुटने का आवाह्न किया। सहकारिता मंत्री डाॅ0 मुकुट बिहारी वर्मा ने सहकारिता आन्दोलन को जनहित में खडा करने पर जोर दिया। सहकारिता क्षेत्र में समिति स्तर पर सदस्यता अभियान चलाने का संकल्प लिया गया। प्रदेश मुख्यालय पर प्रदेश महामंत्री तथा प्रभारी सहकारिता विद्यासागर सोनकर ने बैठक की अध्यक्षता करते हुए कहा कि संगठन को समितियों तक पहुॅचाना है। सहकारिता संगठन को गति प्रदान करने के लिए सभी जिलों पर सदस्यता कराने के काम में हम सभी को जुटना है। सरकार की नीतियों और योजनाओं की जनता तक पहुॅचाने के लिए सहकारिता क्षेत्र में ढांचा तैयार करना है। प्रत्येक जिले में प्रभारी नियुक्त किए जाएगें जो सहकारिता क्षेत्र में काम करेगें। भाजपा का लक्ष्य सहकारिता का चुनाव जीतना नहीं बल्कि सहकारिता आन्दोलन खडा करना है। 
सहकारिता मंत्री डाॅ0 मुकुट बिहारी वर्मा ने बैठक में मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित होकर कहा कि सहकारिता से जुडे़ कार्यकर्ताओं को संगठन के दिशा निर्देशन में काम करना है। सहकारिता को आगे बढाने में आपकी  पूरी मदद के लिए मैं सदैव उपलब्ध हूॅ। सहकारिता को जनआन्दोलन बनाकर जनहित में खड़ा करना है। सहकारिता की मजबूती गांव, गरीब, किसान की मजबूती है। सहकारिता क्षेत्र में समिति स्तर पर सदस्यता अभियान चलाना और बन्द पड़ी समितियों को भी प्रारम्भ करने का काम करना है। 
बैठक में सभी जनपदो से 300 से अधिक सहकारिता क्षेत्र से जुडें कार्यकर्ताओं के साथ विधायक राजीव कुमार सिंह, विधायक प्रकाश द्विवेदी, विधायक सीताराम वर्मा, धनंजय कुमार सिंह, बलवीर सिंह, मनीष साहनी, बाल्मीकि त्रिपाठी आदि प्रमुख रूप से उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *