Home > स्थानीय समाचार > भाजपा जिलाध्यक्ष ने प्रवासी मजदूरों के लिए किया लंच पैकेट का वितरण

भाजपा जिलाध्यक्ष ने प्रवासी मजदूरों के लिए किया लंच पैकेट का वितरण

100 परिवारों को बांटी खाद्य सामग्री
लखनऊ। कोरोना वायरस के चलते लाॅकडाउन के दौरान भारी संख्या में प्रवासी मजदूरों का हुजूम बाहरी राज्यों से किसी न किसी माध्यम से अपने घर पहुंच रहा है रास्ते में भूख प्यास से व्याकुल लोगों की मदद के लिए मुख्यमंत्री की अपील के बाद भारतीय जनता पार्टी के जिलाध्यक्ष के नेतृत्व में भाजपा कार्यकर्ता‌ सड़कों पर कैंप लगाकर लंच पैकेट का वितरण कर रहे हैं। भारतीय जनता पार्टी के जिला सह मीडिया प्रभारी रूद्र प्रताप सिंह के अनुसार प्रवासी मजदूरों के लंच की व्यवस्था के लिए उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री की अपील के बाद भाजपा जिलाध्यक्ष श्री कृष्ण लोधी द्वारा कार्यकर्ताओं के साथ सीतापुर रोड व आगरा एक्सप्रेस वे पर कैंप लगाकर प्रवासी मजदूरों के लिए भोजन की व्यवस्था कराई गई। इसके साथ ही पैदल या गाड़ी से जा रहे मजदूरों को रोककर लंच पैकेट का वितरण कराने के अलावा अपने घर पैदल जा रहे प्रवासियों के लिए साधन की व्यवस्था भी शासन द्वारा मुहैया कराई गई। इस अवसर पर जिला अध्यक्ष श्री कृष्ण लोधी ने बताया कि लाॅकडाउन के दौरान कोई भी प्रवासी मजदूर भूखा नहीं जाने पाए इसके लिए हर भाजपा कार्यकर्ता कृतसंकल्पित हैं और अपना फर्ज समझ कर जरूरतमंदों की मदद कर रहा है हमारा उद्देश्य है कि लखनऊ जिले से भी कोई प्रवासी मजदूर भूखा ना जाने पाए इसके लिए सीतापुर रोड पर नीलांश फाउंडेशन की तरफ से 100 जरूरतमंद परिवारों के लिए राशन का वितरण भी भाजपा जिलाध्यक्ष श्री कृष्ण लोधी द्वारा कराया गया। कार्यक्रम में भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता जिला सहकारी बैंक के डायरेक्टर रामकुमार लोधी,नीलांश फाउंडेशन के उपाध्यक्ष संदीप श्रीवास्तव, जिला उपाध्यक्ष सदाशिव मिश्रा, विवेक सिंह सहित कई कार्यकर्ता मौजूद रहे।
नवीन वर्मा, मोहनलालगंज

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *