Home > स्थानीय समाचार > भाजपा मण्डल अध्यक्ष ने पीएम केयर्स फंड में दिये एक लाख छः हजार तीन सौ छप्पन रूपए की धनराशि का चेक

भाजपा मण्डल अध्यक्ष ने पीएम केयर्स फंड में दिये एक लाख छः हजार तीन सौ छप्पन रूपए की धनराशि का चेक

जिलाध्यक्ष ने किया कोरोना वाॅरियर्स का सम्मान…………

मोहनलालगंज/लखनऊ । कोरोना वायरस महामारी के प्रकोप के चलते देशभर में लाॅकडाउन है संक्रमण लगातार बढता जा रहा है। कोरोना संक्रमण की रोकथाम के लिए कोरोना वारियर्स जगह जगह अपनी भूमिका का निर्वहन कर रहे हैं इसी कड़ी प्रधानमंत्री के आह्वान पर समूचे देश में जुटे भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ता कोरोना वाॅरियर‌्स को सम्मानित कर रहे हैं इसी कड़ी लखनऊ ईकाई के भाजपा जिलाध्यक्ष श्री कृष्ण लोघी ने पुष्प वर्षा कर भाजपा कार्यकर्ताओं व मीडिया कर्मियों का सम्मान करने के साथ ही सभी पत्रकारों को मास्क और सैंनिटाईजर भेंट किया।
कार्यक्रम का आयोजन मोहनलालगंज के मण्डल अध्यक्ष सुधांशु सिंह द्वारा किया गया। इसके साथ ही भारतीय जनता पार्टी के जिला अध्यक्ष श्री कृष्ण लोघी ने मोहनलालगंज तिराहे स्थित पुलिस चौकी पर प्रवासी मजदूरों को लंच पैकेट वितरित करने के साथ ही उपनिरीक्षक एच डी शुक्ला उप निरीक्षक कीर्ति सिंह उप निरीक्षक बलवीर सिंह उप निरीक्षक राजेंद्र यादव व अन्य पुलिसकर्मियों को जरूरतमंद लोगों को देने के लिए राशन सामग्री उपलब्ध कराई। वहीं दूसरी ओर जिलाध्यक्ष श्री लोधी ने मोहनलालगंज के सिसेंडी गाँव में पहुँचकर कोरोना वारियर्स का सम्मान किया।
इस दौरान मोहनलालगंज की पूर्व विधायिका एवं भाजपा प्रदेश परिषद सदस्य व उपाध्यक्ष अवध क्षेत्र श्रीमती चन्द्रा रावत, मंडल उपाध्यक्ष वीरेंद्र कुमार शुक्ला महामंत्री अंजनी शुक्ला, मण्डल मंत्री सुशील सिंह, दिलीप सिंह, मण्डल उपाध्यक्ष सोनू शुक्ला, मण्डल महामंत्री राम लखन लोधी मीडिया प्रभारी महेश कुमार शुक्ला रमेश अवस्थी दुर्गेश मिश्रा रूद्र प्रताप सिंह समाजसेवी प्रदीप सिंह भी मौजूद रहें।

पीएम केयर्स में दिया 1,06356 की धनराशि का चेक…

भारतीय जनता पार्टी मोहनलालगंज इकाई के मण्डल अध्यक्ष सुधांशु सिंह ने पीएम केयर्स फंड में कार्यकर्ताओं द्वारा संग्रहित की गई एक लाख छः हजार तीन सौ छप्पन रूपए की धनराशि का चेक जिलाध्यक्ष श्री कृष्ण लोघी को सौंपा।
नवीन वर्मा, मोहनलालगंज

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *