Home > स्थानीय समाचार > मच्छरजनक परिस्थितियाॅं पाये जाने पर 93 भवन स्वामियों को नोटिस जारी

मच्छरजनक परिस्थितियाॅं पाये जाने पर 93 भवन स्वामियों को नोटिस जारी

लखनऊ नगर निगम क्षेत्रांतर्गत 50 बड़ी मशीनों से संशोधित रोस्टर के अनुसार जोन-1, 6 के अन्तर्गत वार्डों में फागिंग करायी जा रही है। इसके अतिरिक्त समस्त जोनों में सफाई निरीक्षकों द्वारा वेक्टर जनित रोगों की रोकथाम हेतु जनमानस को जागरूक करने के साथ ही पम्पलेट का वितरण किया गया तथा क्षेत्र में मच्छरजनक परिस्थितियाॅं पाये जाने पर 93 भवन स्वामियों को नोटिस जारी किया गया।
2- शासन के निर्देशों के क्रम में नगर निगम द्वारा अतिक्रमण विरोधी अभियान के तहत नगर निगम की भूमि/सड़क एवं सार्वजनिक मार्ग/पटरी पर अनधिकृत कब्जों को हटाने की कार्ययोजना के तहत आज दिनांक 03.08.2017 को जोनल अधिकारी श्रीमती बिन्नों अब्बास रिज़वी के नेतृत्व में निरीक्षक प्रवर्तन, अभियन्त्रण गैंग, जोन-6 तथा पुलिस प्रशासन के सहयोग से जोन-6 स्थित चैक चैराहे से सम्बð समस्त मार्गों पर चलाये गये अतिक्रमण विरोधी अभियान के अन्तर्गत की गयी कार्यवाही में लगभग 21 अस्थायी अतिक्रमणों को हटवाया गया। उक्त निर्देशों के क्रम में ही जोनल अधिकारी श्री विनय प्रताप सिंह के नेतृत्व में निरीक्षक प्रवर्तन, अभियन्त्रण गैंग, जोन-8 तथा पुलिस प्रशासन के सहयोग से चलाये गये अतिक्रमण विरोधी अभियान के अन्तर्गत की गयी कार्यवाही में जोन-8 स्थित पी0जी0आई0 से तेलीबाग तक चलाये गये अतिक्रमण विरोधी अभियान के अन्तर्गत की गयी कार्यवाही में लगभग 135 अस्थायी अतिक्रमणों को हटवाते हुए सम्पूर्ण मार्ग को अतिक्रमण मुक्त कराकर 01 ट्रक सामान जब्त किया गया।
उक्त निर्देशों के क्रम में ही जोन-3 स्थित डन्डहिया बाजार का अतिक्रमण हटवाया जाना था, परन्तु अपर नगर मैजिस्ट्रेट के उपस्थित न होने के कारण अभियान स्थगित करना पड़ा तथा जोन-5 स्थित आलमबाग चैराहा से बारा बिरवा चैराहा तक सड़क की दोनो पटरियों का अतिक्रमण हटवाया जाना था, परन्तु पुलिस बल की उपलब्धता न होने के कारण अभियान स्थगित करना पड़ा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *