Home > स्थानीय समाचार > भूखे को अन्न प्यासे को पानी अल्लाह के बन्दे खुद रोजा रहकर प्यासों को पिला रहे पानी…

भूखे को अन्न प्यासे को पानी अल्लाह के बन्दे खुद रोजा रहकर प्यासों को पिला रहे पानी…

लखनऊ। वैश्विक महामारी कोरोना के संकट के इस दौर में जारी लाॅकडाउन-4 के साथ ही प्रवासियों का आवागमन लगातार बढ़ता जा रहा है जिसको देखते हुए राज्य सरकार और स्वयंसेवी संस्थाओं के साथ साथ युवाओं में भी गरीब असहायों की मदद का जज्बा व प्रवासी मजदूरों की मदद की। मुहिम में तेजी देखने को मिल रही है जिसकी वजह से गरीब, दिहाड़ी श्रमिकों और प्रवासी मजदूरों को काफी राहत मिल रही है । इसी कड़ी में पिछले एक सप्ताह से मोहनलालगंज कस्बे में भी करीब एक दर्जन मुस्लिम युवा सेवाभाव से खुद रोज़ा रहकर बाहरी राज्यों से आने वाले प्रवासी मजदूरों की मदद की मुहिम में बढ़चढ़ कर हिस्सा ले रहे हैं। कस्बे में जारी मदद अभियान के क्रम में मुस्लिम युवा टोली बनाकर रोजाना सुबह से शाम तक हाथों में ….कृपया ठहरें…पानी पियें… जैसे स्लोग्न पटिट्काएं लेकर मजदूरों को फल, खीरे, बिस्कुट,चाॅकलेट पानी की बोतलें आदि वितरित कर रहे हैं। इस संबंध में टोली में शामिल युवा मो० आमिर, अनवर हुसैन, अरशद, अख्तर, वसीम, अकील, जैनन,अकील व मोहम्मद आदिल आदि ने बताया कि हम सभी रमजानुल मुबारक के मौके पर आखिरी दस दिन विशेषकर शब-ए-कद्र में पूरी रात जागकर अल्लाह की इबादत करते हैं फिर सुबह से रोजे रहकर शाम तक गरीबों की मदद में अपना समय बिताते हैं इससे उन्हें सुकून मिलता है।
नवीन वर्मा,‌ मोहनलालगंज

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *