Home > स्थानीय समाचार > नवम्बर 26 को स्वाजातीय मेधावी का सम्मान समारोह : रामनारायण साहू

नवम्बर 26 को स्वाजातीय मेधावी का सम्मान समारोह : रामनारायण साहू

भातैसारा महासभा का अगला राष्ट्रीय सम्मेलन चैन्नई में होगा
लखनऊ। भारतीय तैलिक साहू राठौर महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष  वरिष्ठ समाजसेवाी और रामनारायण साहू की अध्यक्षता में मासिक बैठक गांधी प्रेक्षागष्ह में सम्पन्न हुई। इस बैठक को सम्बोधित करते हुए राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री राम नारायण साहू ने कहा कि महासभा अपने स्थापना दिवस समारोह 26 नवम्बर को स्वाजातीय मेधावी का सम्मान समारोह आयोजित करेगी। इसके लिए फिलहाल पात्रता वर्ष 2017 में हाईस्कूल एवं इन्टर मीडियट में 70 प्रतिशत से अधिक अंक पाने वाले स्वाजातीय छात्र छात्राओं को शामिल किया गया है। उन्होंने कहा कि महासभा का अगला राष्ट्रीय सम्मेलन चैन्नई में आयोजित होगा। उन्होंने कहाकि कि निकाय चुनाव में बढ़िया प्रदर्शन कर पाने वाले सम्भावित उम्मीदवार अपना बायोडाटा निर्धारित समय से महासभा को उपलब्ध करा दे ताकि महासभा अपने स्तर पर स्वाजातीय बन्धुओं का सहयोग कर सके। उन्होंने कहा कि अतिशीघ्र महासभा कई और सक्रिय सदस्यों को जिम्मेदारी सौपेगी और महासभा की इकाईयाॅ ब्लाक स्तर पर बनाई जाएगी। 
इस बैठक को सम्बोधित करते हुए प्रदेश अध्यक्ष रामऔतार साहू  ने कहा कि अतिशीघ्र मण्डल स्तर पर बैठक कर महासभा को वृहद स्वरूप दिया जाएगा। उन्होंने कहा कि महासभा के जिलाध्यक्षों को जल्द ही प्रत्येक जनपद में कम से कम पाॅच हजार सक्रिय सदस्य बनाए जाने की जिम्मेदारी सौपी जाएगी।  इस बैठक का संचालन एडवोकेट रमाशंकर तेली ने किया। बैठक में राष्ट्रीय सचिव मोहन लाल गुप्ता, देवेन्द्र साहू,  शिवसागर साहू, प्रदेश महामंत्री महिला अर्चना साहू, राष्ट्रीय प्रवक्ता राजेश साहू,शीतला प्रसाद, हीरालाल, कमलेश साहू, उमाशंकर साहू, ओमप्रकाश साहू, अराधना साहू, शेखर साहू,  आनंद साहू, परमात्मादीन साहू, अनुराग सागर गुप्ता, हनुमान प्रसाद साहू, कांति साहू,गांधी संतोष साहू, प्रान्जालि साहू, फूलमाला आदि ने अपने विचार रखें। यह जानकारी राष्ट्रीय प्रवक्ता राजेश साहू ने दी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *