Home > स्थानीय समाचार > भाजपा सरकार विश्वकर्मा समाज की पहचान मिटा रही है-राम आसरे

भाजपा सरकार विश्वकर्मा समाज की पहचान मिटा रही है-राम आसरे

महोबा में हुआ विश्वकर्मा सम्मेलन
लखनऊ। महोबा पहुँचे पूर्व मंत्री राम आसरे विश्वकर्मा और विश्वकर्मा सम्मेलन में शिरकत की। मुख्य अतिथि के रूप में सम्मेलन में उपस्थित लोगों को सम्बोधित करते हुए सपा के राष्ट्रीय सचिव और प्रदेश सरकार के पूर्वमन्त्री राम आसरे विश्वकर्मा ने कहा कि विश्वकर्मा समाज की पहचान समाजवादी पार्टी सरकार में नेताजी ने तथा अखिलेश यादव ने बनाई। विश्वकर्मा समाज के व्यक्ति को दो बार एमएलसी बनाया और दो बार सपा सरकार में मंत्री बनाया। भारतीय जनता पार्टी को 25 साल तक विश्वकर्मा समाज याद नहीं आया। विश्वकर्मा समाज के लिये कोई काम नहीं किया।सपा ने जो काम बहुत पहले कर दिया था भाजपा उसे अब कर रही है। अब जब चुनाव नजदीक आया है तो वोट की खातिर एक विश्वकर्मा को एमएलसी बना दिया। आज भी भाजपा सरकार में विश्वकर्मा समाज का कोई मन्त्री नहीं है। समाज के लोग तरक्की का रास्ता तलाशते हैं।भाजपा वोट की राजनीति करती है जबकि सपा समाज के हित में काम करती है। विश्वकर्मा पूजा दिवस कासार्वजनिक अवकाश सपा सरकार में दो बार जारी हुआ जिससे विश्वकर्मा समाज की पहचान बनी लेकिन भाजपा सरकार ने विश्वकर्मा पूजा दिवस का सार्वजनिक अवकाश निरस्त कर दिया। भाजपा सरकार विश्वकर्मा समाज की पहचान मिटा रही है।आज जब विश्वकर्मा समाज के नौजवानों को शिक्षा नौकरी और रोजगार की जरूरत है तो भाजपा सरकार उनमें टूल किट्स बांट रही है। जो काम 25 साल पहले सपा सरकार में अति पिछड़ी जातियों को टूल्स किट्स देने का काम नेताजी ने किया था वह काम भाजपा सरकार अब कर रही है। बेहतर होता विश्वकर्मा स्कीम में सरकार विश्वकर्मा समाज के नौजवानों के हाथ में टूल्स किट्स की जगह कम्प्यूटर देती तो मोदी का डिजिटल इंडिया बनाने का सपना साकार हो जाता और लोग देश दुनिया की जानकारी से जुड़ जाते। अखिलेश यादव ने सपा सरकार में इण्टर पास युवक युवतियों को 16 लाख मुफ्त लैपटॉप बिना किसी भेदभाव के वितरित किया था। अगर सपा सरकार नौजवानों को लैपटॉप दे सकती है तो भाजपा सरकार नौजवानों को लैपटॉप क्यों नहीं दे सकती।श्री विश्वकर्मा ने कहा बिहार सरकार पिछड़े वर्गों की जातीय जनगणना करा सकती है तो भाजपा सरकार उत्तर प्रदेश में जातीय जनगणना क्यों नहीं करा सकती। सपा सरकार बनी तो तीन महीने के अन्दर सपा पिछड़े वर्गों की जातीय जनगणना करायेगी और सभी पिछड़ीं जातियों को उनकी जनसंख्या के अनुसार अधिकार आरक्षण और हिस्सेदारी देने का काम करेगी। जनगणना से किसी समाज की वास्तविक स्थिति मालूम होने पर उनके तरक्की के लिये योजनाएं बनाती है। श्री विश्वकर्मा ने कहा समाजवादी नीतियां ही पिछड़ों और दलितों को उनका अधिकार दिला सकती है। समाजवादी रास्ते पर चलकर ही नाई समाज में पैदा हुए कर्पूरी ठाकुर बिहार के मुख्यमंत्री बने थे। समाजवादी पार्टी में रहकर विश्वकर्मा समाज में पैदा हुए राम आसरे विश्वकर्मा उत्तर प्रदेश सरकार के उच्चशिक्षा मन्त्री बने थे। अति पिछड़ी जातियों विश्वकर्मा सोनार प्रजापति नाई चौरसिया साहू तेली भुर्जी पाल विन्द निषाद मौर्य आदि समाज को समाजवादी रास्ते पर ही चलकर हक और अधिकार मिलेगा। भाजपा इन्हें अधिकार आरक्षण और सम्मान नहीं दे सकती। इसलिए समाजवादी पार्टी का साथ देकर पार्टी को मजबूत करना चाहिए।कार्यक्रम को सपा जिलाध्यक्ष शोभा लाल यादव भागीरथ नारायच महासभा बुन्देलखण्ड प्रभारी व प्रदेश सचिव महेश विश्वकर्मा प्रदेश सचिव छोटे सिंह विश्वकर्मा पवन झा झांसी गोविंद शर्मा कन्नौज रामबाबू विश्वकर्मा बांदा महिपत झां आदि ने सम्बोधित किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *