Home > स्थानीय समाचार > बेटी बचाओं बेटी पढ़ाओं संगोष्ठी संपन्न हुई

बेटी बचाओं बेटी पढ़ाओं संगोष्ठी संपन्न हुई

लखनऊ । राजधानी के जयशंकर प्रसाद सभागार में शुक्रवार को चैतन्य वेलफेयर फाउण्डेशन ने बेटी बचाओं बेटी पढ़ाओं संगोष्ठी का आयोजन करने के साथ समाजसेवा क्षेत्र की 11 विभूतियों को सम्मानित किया ।
बेटी बचाओं बेटी पढ़ाओं संगोष्ठी में महेन्द्र भीष्म, पवन सिंह चौहान, ताहिरा हसन, पूर्व प्राक्टर प्रो० निशि पाण्डेय आदि ने विचार व्यक्त करते हुए बेटियों की सुरक्षा तथा शिक्षा पर गंभीर मन्थन किया । ओम सिंह ने कहा कि बेटियॉ यदि नहीं होंगी तो समाज का अस्तित्व मिट जायेगा । आशुतोष सिंह ने कहा कि महिलाओं और बेटियों के लिये समाज की सोच बदलनी होगी तथा उन्हे शिक्षित करना होगा ।
संस्था की अध्यक्ष ओम सिंह ने दहेज प्रथा पर व्यंग कसते हुए संगोष्ठी में व्यक्त विचारों और सुझावों का संकलन कर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नाम एक ज्ञापन तैयार किया जिसे नगर मैजिस्ट्रेट के माध्यम से सीएम को भेजा गया ।
संगोष्ठी के बाद आयोजित सम्मान समारोह में समाजसेवा करने वाले नागेन्द्र सिंह चौहान, मन्जरी पाण्डेय, शैलेन्द्र सिंह, नलिनी छाबड़ा, हर्षित सिंह के साथ सृजन, अंश, पारस, दिव्य,गिग्गल फाउन्डेशन तथा पावरविंग संस्थाओं को प्रमाणपत्र, स्मृति चिन्ह तथा अंगवस्त्र दे कर सम्मानित किया

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *