Home > स्थानीय समाचार > बाइक चोर गैंग के दो सदस्य गिरफ्तार,आर्थिक तंगी ने बना दिया चोर

बाइक चोर गैंग के दो सदस्य गिरफ्तार,आर्थिक तंगी ने बना दिया चोर

लखनऊे। लखनऊ के सुशांत गोल्फ सिटी पुलिस ने बाइक चोर गैंग के दो सदस्यों को गिरफ्तार किया हैं। पुलिस ने उनके पास से तीन बाइक बरामद की हैं। पुलिस ने इनके गैंग के अन्य सदस्यों को बीती रविवार को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था। डीसीपी साउथ तेज स्वरूप सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि थाना क्षेत्र में बाइक चोरी की घटनाओं को लेकर पुलिस टीमें चोरों की तलाश कर रही थी कि सोमवार को सूडा ऑफिस के आगे ओमेक्स व पुलिस मुख्यालय तिराहे के पास से चेकिंग के दौरान दो बाइक सवार युवकों को दबोच लिया गया। दोनों से गाड़ी के कागजात मांगने पर वह नहीं दिखा सकें। पूछताछ में युवकों ने अपना नाम श्रवण कुमार निवासी पुरेपलवार सेमरौता थाना शिवरतनगंज,अमेठी और पवन वर्मा निवासी लाला का पुरवा बुढ़िया पुर जनपद प्रतापगढ़ बताया। दोनों के पास से दो बाइक सहित उनकी निशानदेही पर एक बाइक इकाना स्टेडियम के पीछे घनी झाड़ियों से बरामद की हैं। इंस्पेक्टर अंजनी कुमार मिश्र ने बताया कि एक आरोपी पवन वर्मा ने पूछताछ में बताया कि वह एयरहोस्टेस की तैयारी करने आया था कुछ दिनों तक करने के बाद आर्थिक तंगी के कारण वह गोमतीनगर में स्थित एक सिक्योरिटी कंपनी में कार्यरत गोपाल सिंह से मिलकर गार्ड की नौकरी करने लगा। कुछ दिनों बाद गोपाल के साथ मिलकर बाइक चुराने लगा। इसके अलावा दूसरा आरोपी श्रवण भी सिक्योरेटी कंपनी में काम करता था। कुछ दिनों पहले वह भी गैंग में शामिल होकर अपने मास्टरमाइंड गोपाल के साथ बाईकें चुराने लगा। कुछ महीनों पहले वह गार्ड की नौकरी छोड़ कर डेकोरेटर का काम करने के साथ साथ बाइक चुराने लगा था । दोनों ने बताया कि उन्हें उसका मास्टरमाइंड सिर्फ पांच सौ से लेकर एक हजार रुपए ही देता था।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *