Home > स्थानीय समाचार > शासन की नीतियों का हो अक्षरशः पालन-आशुतोष टण्डन

शासन की नीतियों का हो अक्षरशः पालन-आशुतोष टण्डन

निःशुल्क दवाओं पर मुहर न लगने पर मंत्री हुए नाराज
लखनऊ आरएनएस | प्राविधिक शिक्षा एवं चिकित्सा शिक्षा तथा जनपद इलाहाबाद के प्रभारी मंत्री श्री आशुतोष टण्डन ‘‘गोपाल जी’’ की अध्यक्षता में जिला योजना समिति की बैठक सरकिट हाउस में सम्पन्न हुई। बैठक में वर्ष 2017-18 हेतु जनपद इलाहाबाद की रू0 570.84 करोड़ की जिला योजना को प्रभारी मंत्री श्री आशुतोष टण्डन की अध्यक्षता में जिला योजना समिति के के समक्ष प्रस्तुत किया गया, जिसको समिति द्वारा अनुमोदित किया गया।
इसके पूर्व प्रभारी मंत्री श्री आशुतोष टण्डन ने पीसीएफ द्वारा स्थापित गेहूं क्रय केन्द्र गोटवां का निरीक्षण किया जिसमें केन्द्र प्रभारी द्वारा लापरवाही पायी गई। उन्होंने किसानों से बात भी किया जिसमें किसानों से क्रय किये गये गेहूं के भुगतान तथा क्रय से सम्बन्धित शिकायत मिली। किसानों ने प्रभारी मंत्री को बताया कि क्रय केेन्द्र प्रभारी द्वारा 06 मई से किसानों को भुगतान नहीं दिया गया है और गेहूं क्रय के लिये 16 जून तक प्रतीक्षारत किया है। इस पर प्रभारी मंत्री ने जिलाधिकारी को गेहूं क्रय केन्द्र गोटवां के प्रभारी लाल बहादुर सिंह के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराने का निर्देश दिया। डीएम संजय कुमार के निर्देश पर क्रय केन्द्र प्रभारी के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करा दी गई है। उन्होंने डिप्टी आरएमओ को प्रत्येक क्रय केन्द्रों को मौके पर जाकर देखने हेतु स्पष्ट निर्देश दिया। उन्होंने कहा कि शासन की नीति का अक्षरशः पालन किया जाय। उन्होंने कहा कि किसी भी स्तर पर लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जायेगी। प्रभारी मंत्री ने सामुदायिक स्वास्थ केन्द्र बनी का भी निरीक्षण किया। निरीक्षण में अस्पतालों में दी जाने वाली निःशुल्क दवाओं पर मुहर नहीं लगी थी तथा पूरा परिसर गंदगी से बजबजा रहा था और इसके अतिरिक्त भी तमाम खामियां मिलीं। उन्होंने कमियों को दूर करने के लिये मुख्य चिकित्साधिकारी को प्रत्येक सीएचसी तथा पीएचसी का निरीक्षण करने का निर्देश दिया। मा0 मंत्री ने पीएचसी तथा सीएचसी पर रैबिज के इंजेक्शन भी पर्याप्त मात्रा में रखने का निर्देश सीएमओ को दिया। कहा कि सीएचसी, पीएचसी तथा जिला अस्पतालों में निःशुल्क दी जा रही दवाईयांे की सूची लगाने का निर्देश दिया। मा0 मंत्री ने जेनरिक दवाओं से सम्बन्धित सरकार की योजनाओं को क्रियान्वित करने का निर्देश दिया ताकि जनसामान्य इन दवाओं का लाभ ले सकें। प्रभारी मंत्री ने ग्रामीण क्षेत्रों में फाॅगिंग तथा छिड़काव कराने का निर्देश दिया।
इसके उपरान्त प्रभारी मंत्री श्री आशुतोष टण्डन स्वरूपरानी नेहरू चिकित्सालय का औचक निरीक्षण कर मरीजों को मिल रही सुविधाओं सहित अस्पताल के पूरे परिसर का मुआयना किये। उन्होंने मेडिकल कालेज के प्राचार्य एसपी सिंह को अस्पताल की साफ-सफाई कराने का निर्देश दिया। मरीजों द्वारा पेयजल की शिकायत पर पेयजल की दिक्कत को दूर करने का निर्देश दिया। कुछ मरीजों ने बताया कि शीशे से धूप आ जाती है जिसअपर मंत्री ने शीशों पर काली फिल्म लगाने के साथ ही मरीजों को धूप से बचने के पर्याप्त इंतजाम करने का निर्देश दिया। मो0 अकबर ने बताया कि उन्हें दवा बाजार से मंगानी पड़ती है इस पर प्रभारी मंत्री ने शिकायतों की जांच करने तथा उन्हें तत्काल अस्पताल से दवाओं को उपलब्ध कराने का निर्देश दिया। नन्दलाल धूरिया ने बताया कि उनके पुत्र को ट्रक ने टक्कर मार दिया था जिस कारण वह बुरी तरह घायल हो गया है उसका इलाज एसआरएन में चल रहा है परन्तु अभी प्राथमिकी दर्ज नहीं हो पायी है इस पर मा0 मंत्री आशुतोष टण्डन ने एसएसपी को ट्रक चालक के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करने तथा लापरवाही बरतने वाले पुलिस अधिकारियों के खिलाफ कार्यवाही करने का निर्देश दिया। चिकित्सा शिक्षा मंत्री ने जूनियर डाॅक्टरों द्वारा एक व्यक्ति को पीटने की शिकायत पर जिलाधिकारी तथा एसएसपी को संयुक्त रूप से जांच कराकर कार्यवाही करने का निर्देश दिया।
उन्होंने विद्युत विभाग के अधीक्षण अभियन्ता को कड़ी फटकार लगाया तथा ग्रामीण क्षेत्रों से आ रही लो वोल्टेज की शिकायत को तत्काल दूर करने का निर्देश दिया। उन्होंने कहा कि जर्जर तारों के साथ ही उन ट्रांसफार्मरों को भी बदल दिया जाय जो क्रियाशील नहीं हैं। मा0 मंत्री ने दीनदयाल ग्रामीण ज्योति योजना की भी समीक्षा किये। सरकिट हाउस के सभागार में आयोजित जिला योजना समिति की बैठक में प्रभारी मंत्री ने कहा कि हमारा प्रयास है कि इस जनपद का सर्वांगीण विकास हो। अधिकतम धनराशि भी समय से मिल जाये। सरकार विकास और जनहित के कार्यों के लिये प्रयासरत है। सरकार की मंशा है धरातल पर कार्य दिखे। जनता की समस्याओं को अधिकारी तत्परता से निस्तारित करें। उन्होंने कहा कि सभी अधिकारी जनपद इलाहाबाद को आदर्श जनपद बनाने का संकल्प लेकर कार्य करें।
उन्होंने कहा कि जनपद के पर्यटन स्थलों को विकसित करें। केन्द्र या राज्य की सड़कों पर योजना व निर्माण कार्यदायी संस्था के नाम सहित बोर्ड अवश्य लगवायें, यदि अधूरी हैं तो उसका कारण भी अंकित करायें। किसानों की दिक्कतों के दृष्टिगत उन्होंने कृषि अधिकारी को सचेत किया। प्रभारी मंत्री ने सभी सरकारी नलकूपों को ऊर्जीकृत कराये जाने का निर्देश दिया। मा0 प्रभारी मंत्री ने कहा कि अगली बैठक से सक्षम अधिकारी आयेंगे ताकि उनकी जवाबदेही तय हो सके। कहा कि चकडैमो को मानक के अनुरूप बनाया जाय। बैठक में भदोही के बीजेपी सांसद वीरेन्द्र सिंह ने कहा कि हर विधान सभा क्षेत्र में कृषि विभाग नोडल अधिकारी नियुक्त करें तथा उप निदेशक कृषि जन प्रतिनिधियों को अवगत भी करायें। उन्होंने कहा कि कृषि सिंचाई योजना का लाभ किसानों को दिया जाय। उन्होंने सोलर पम्प पर सब्सिडी की योजना को जनसामान्य तक पहंुचाने का निर्देश दिया। सांसद ने कहा कि पशु चिकित्सकों की भारी कमी है इसलिए विज्ञान के छात्रों को कृषि विज्ञान केन्द्र से पशुओं के इलाज की प्राथमिक शिक्षा दिया जाय। प्रभारी मंत्री ने उपरदहा में व्यापकता से वृक्षा रोपण का निर्देश दिया। आवास में अपात्रों को शामिल करने की शिकायत पर प्रभारी मंत्री ने सूची में अपात्र व्यक्तियों की जांच करने तथा इनके नाम हटाने के लिये शासन से पत्राचार करने को कहा। उन्होंने ग्रामीण क्षेत्रों में निष्क्रीय ट्यूबेलों को शीघ्र क्रियाशील करने का निर्देश दिया। उन्होंने कृषि अधिकारी से आर्गेनिक खेती पर जोर देने का निर्देश दिया। कहा कि गोबर की खाद पर सब्सिडी मिलेगी जिसकी सूचना किसानों को दिया जाय। मा0 प्रभारी मंत्री ने शीघ्र ही सड़कों को गड्ढा मुक्त करने का निर्देश लोनिवि के अभियन्ताओं को दिया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *