Home > स्थानीय समाचार > अपर मुख्य सचिव अवनीश अवस्थी पेंशन बहाली हेतु गठित कमेटी में नवें सदस्य के रुप में नामित

अपर मुख्य सचिव अवनीश अवस्थी पेंशन बहाली हेतु गठित कमेटी में नवें सदस्य के रुप में नामित

अटेवा के प्रान्तीय मंत्री प्रदीप कुमार सिंह, मंच के वाईस चेयरमैन संघर्ष समिति बनाये गये
लखनऊ । पुरानी पेंशन बहाली हेतु गठित कमेटी द्वारा पूर्व में हुई बैठकों मेें वार्ता सफल न होने से मंच के पदाधिकारियों की नाराजगी को गम्भीरता से लेते हुऐ मुख्य सचिव ने अपर मुख्य सचिव सूचना एवं जन सम्पर्क तथा पर्यटन विभाग उ0प्र0 अवनीश अवस्थी को नवें सदस्य के रुप नामित किया है ताकि आगे होने वाली बैठकों में पुरानी पेंशन पर वार्ताएं सफल हो सकंे, मंच के सयोजक हरि किशोर तिवारी ने पुरानी पेश्ंान की बहाली की दिशा में इसे एक सार्थक कदम बताया है| संयोजक हरि किशोर तिवारी ने बताया की पुरानी पेंशन बहाली हेतु मंच के संघर्ष में साथ देने के लिये अटेवा के प्रान्तीय मंत्री प्रदीप कुमार सिंह ने भी मंच के साथ आने का निर्णय लिया है। आज उन्होंने मुलाकात कर यह जानकारी दी, उनके साथ अटेवा के डॉ0 महेन्द्र राय, जय शंकर दूबे, निरमेष पाण्डे, कुलदीप उपाध्याय, आलेख सिंह, मृगेश सिंह, सन्तोंष, आनन्द सिंह, एवं राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद के महामंत्री शिवबरन सिंह यादव, संगठन मंत्री संजीव गुप्ता सहित अन्य सदस्य मौजूद रहे। उन्होंने कहा कि अटेवा के साथ आने से मंच के संघर्ष कार्यक्रमों को मजबूती मिलेगी, इसीलिये प्रदीप कुमार सिंह को मंच की संघर्ष समिति का वाईस चेयरमैन का जिम्मेदारी भरा पद सौंपा गया है। मीडिया प्रभारी मनोज श्रीवास्तव ने बताया की शासन द्वारा पुरानी पेंशन बहाली हेतु गठित कमेटी की बैठकों की गतिविधियों से अवगत कराने एवं आगे की रणनीति तय करने हेतु कल दिनांक 13.12.2018 को कर्मचारी, शिक्षक, अधिकारी-पुरानी पेंशन बहाली मंच की प्रान्तीय कार्यकारिणी की बैठक लो0नि0वि0 डिप्लोमा इंजीनियर्स संघ, भवन (राजभवन के सामने) में अपराहन 03ः00 बजे से आयोजित की गयी है जिसमें बड़े आन्दोलन की घोषणा हो सकती है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *