Home > स्थानीय समाचार > AOGIN India 2017 8 वें वार्षिक सम्मेलन का शुभारम्भ होेटल क्लार्क अवध में

AOGIN India 2017 8 वें वार्षिक सम्मेलन का शुभारम्भ होेटल क्लार्क अवध में

लखनऊ | AOGIN India 2017 8 वें वार्षिक सम्मेलन का शुभारम्भ होेटल क्लार्क अवध में हुआ। इस तीन दिवसीय वार्षिक सम्मेलन का आज पहला दिन था। इस सम्मेलन का आयोजन प्रो0 एच0पी0 गुप्ता, आर्गनाईजिंग चेयर पर्शन एवं प्रो0 निशा सिंह तेहर, आयोजन सचिव द्वारा किया गया था। सम्मेलन के प्रथम दिन पाॅच कार्यशालाओं एवं जागरूकता रैली का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि मा0 न्याय मंत्री श्री बृजेश पाठक द्वारा ।व्ळप्छ सम्मेलन के विषय का समर्थन किया गया तथा साथ ही उन्होने ने ग्रीवा के कैंसर का उन्मूलन एवं उसके रोकथाम के प्रयास के लिए जोर दिया। चिकित्सा विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो0 एम0एल0बी0 भट्ट जो कि एक खुद रेडिएशन अंकोलाॅजिस्ट है उन्होने स्वयं सर्वाइकल कैंसर के बारे मे लोगो को जागरूक करने के लिए इलाज और उपचार और पहचान को बढ़ावा देने की बात कही। प्रो0 भट्ट ने कहा की समाज मे महिलाओं की आधी आबादी है उसके बावजूद उनका हेल्थ एजुकेशन एवं शिक्षा का स्तर बहुत अच्छा नही है। हमे महिलाओं को स्वास्थ एवं हाईजिन के बारे में जागरूक करना होगा। प्रो0 भट्ट ने कार्यक्रम में उपस्थित महिला चिकित्सकों से कहा कि मै आप सबसे से आग्रह करता हू कि अगले वर्ष में आप में सभी जेनाइटल इंफेक्शन के शुरूआती पहचान के लिए एक कैम्प का आयोजन करें। चिकित्सा विश्वविद्यालय प्रशासन द्वार दो स्वयं सेवी संस्थाओ के साहयोंग से मेन्सट्रूल हाईजिन दिवस पर ग्रामीण क्षेत्रों में कैम्प लगाकर माहवरी सम्बंधी बीमारियों और हाईजिन के सम्बंध में उन्हें जागरूक किया गया। कार्यक्रम में सवाईकल कैंसर एच0पी0वी0 संक्रमण के वजह से होता है। और यह भारत बहुत ज्यादा फैला हुआ है। एच0पी0वी0 संक्रमण से बचाव के लिए एक वैक्सीन उपलब्ध है किन्तु बहुत कम लोग इसका इस्तेमाल कर रहे है। कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य लोगो में जागरूकता फैलाना और एच0पी0वी0 वैक्सीन और परीक्षण द्वारा सर्वाइकल कैंसर के संक्रमण से लड़ना है। आज के इस सम्मेलन में हम 200 आशा वर्करों को प्रशिक्षित करेंगे की वो ग्रामीण क्षेत्रों में जाकर किस प्रकार से महिलाओं को इसके प्रति जागरूक करें। सवाईकल कैंसर महिलाओं में सबसे ज्यादा पाये जाने वाला कैंसर है। जिले के सरकारी अस्पतालों में सम्पूर्णा क्लीनिक के माध्यम से सवाईकल कैंसर के परीक्षण और उपचार की व्यवस्था की जा रही है।
आज के कार्यक्रम का मुख्य आकर्षण समुदायिक परीक्षण कार्यशाला था जिसमें करीब 200 आशा कार्यकत्रियों को ग्रामीण क्षेत्रो में सवाईकल कैंसर के प्रति लोगो में जागरूरता बढ़ाने की जानकारी दी गई। इस कार्यशाला में अमरीका के प्रो0 एनरिको लू ने दो अन्य भारतीय फैकल्टी के साथ मिलकर आशा बहुओ को प्रशिक्षित किया। कोल्पोस्कोपी कार्यशाला में डाॅ0 पार्थ बसू, फ्रांस एवं । AOGIN India की अध्यक्ष डा0 नीरजा बाट्ला द्वारा सर्वाइकल कैंसर के पचहान और सर्वाइकल कैंसर के पूर्व लक्षणों की पहचान के विभिन्न तरीको के बारे मे बताया गया। एक अन्य सर्जिकल कार्यशाला डाॅ0 एडोला ओलायत, यू0के0 और दिल्ली की शालिनि राजाराम द्वारा आयोजित किया गया। इस कार्यशाला में लेप्रोस्कोपिक रोबोटिक सर्जरी के माध्यम से ग्रीवा के कैंसर के उपचार के आधुनिक तरीको को वीडियों सत्र के माध्यम से चर्चा हुई। साईटोलाॅजी एवं एच0पी0वी0 परीक्षण से ग्रीवा के कैंसर के परीक्षण की चैथी कार्यशाला आस्ट्रेलिया से आए चिकित्सक डाॅ0 सुजैन एवं वेल्लोर की डाॅ0 प्रिया अब्राह्म तथा डाॅ0 संदीप माथुर द्वारा संचालित किया गया। गर्भाशय ग्रीवा कैंसर निदान के लिए ब्वसचवेबवचल पर प्रशिक्षकों की एक प्रशिक्षण ब्रिटेन से आये डाॅ0 थेरेसा फ्रीमेन, एवं दिल्ली की डाॅ0 सरीता शम्सूंदर द्वारा दिया गया। 200 आशा कार्यकत्र्ताओं के साथ सर्वाइकल कैंसर की जागरूकता के लिए एक रैली का आयोजन होटल क्लार्क अवध से महानिदेशक स्वास्थ्य सेवायें के कार्यालय तक गई और पुनः वापस होटल क्लार्क अवध तक आयी। इस कार्यशला में भारत के विभिन्न राज्यों एवं अन्तर्राष्ट्रीय चिकित्सकों एवं चिकित्सा शिक्षकों द्वारा प्रतिभाग किया गया। कार्यक्रम के उद्घाटन समारोह के मुख्य अतिथि मा0 न्याय मंत्री श्री बृजेश पाठक एवं विशिष्ट अतिथि प्रो0 मदन लाल ब्रह्म भट्ट, कुलपति किंग जार्ज चिकित्सा विश्वविद्यालय एवं श्री एस0एस0 उपाध्याय विधि सलाहाकार महामहिम राज्यपाल उत्तर प्रदेश थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *