Home > अवध क्षेत्र > बिना लाइन चेक किये बनाई जा रही सडक का किया गय विरोध

बिना लाइन चेक किये बनाई जा रही सडक का किया गय विरोध

अधूपी पाइप लाइन पर ठेकेदार जबरन सडक बनाने पर उतारू, नगर आयुक्त को दिया गया ज्ञापन
कानपुर नगर | सूटरगंज वार्ड 76 में लगभग 15 महीने पहले जल निगम द्वारा डाली गई अधूपी पाइप लाइन सडक के बीचोबीच खोदकर डाली गयी थी, जिसमें आज तक पानी की सप्लाई शुरू नही हो सकी है। इसके साथ ही 6 सितम्बर को पाइपलान डालने वाले ठेकेदार द्वारा बिना पानी चालू कराये सडक पर पैचवर्क भी शुरू कर दिया। क्षेत्रीय लोगो का कहना है कि पहले पाइपलाइन मे पानी चालू किया जाये फिर पैचवर्क किया जाये जिससे यदि कहीं लीकेज है तो उसका पता चल सके। इस सम्बन्ध में क्षेत्रीय नागरिकों का एक प्रतिनिधि मण्डल अनिल कुमार गुप्ता के नेतृत्व में शुक्रवार को नगर आयुक्त से मिला तथा उन्हे स्थति से अवगत कराया।नगर आयुक्त को अवगत कराया गया कि 15 माह पहले वार्ड 76 सूटरगंज में पाइप लाइन डाली गयी थी, जिसको ठेकेदार द्वारा अधूरा बंद कर दिया गया। इस सम्बन्ध में कई विभागों द्वारा पत्राचार किया गया मगर न तो पाइप लाइन का ही कार्य पूरा किया गया और न ही पाइप लाइन में पानी आया। 6 सितम्बर को जल निगम द्वारा अधूरी पडी पाइप लाइन के ऊपर गिटटी डालकर सडक का पैचवर्क चालू करा दिया गया। कहा इस बात का वार्ड के नागरिकों ने विरोध किया और कहा कि पहले सप्लाई चालू कराओ ताकि कहीं लीकेज हो तो पता चल सके, जिससे ठेकेदार से विवाद की स्थिति पैदा हो गयी है और कभी भी कानून व्यवस्था बिगड सकती है। मांग करते हुए कहा कि पहले जाचं कराकर पूरी पाइप लाइन डलवाई जाये तथा उसके उपरान्त उनका सारे घरों में कनेक्शन कराया जाये फिर सडक का निर्माण किया जाये। इस सम्बन्ध में नगर आयुक्त अविनाश सिंह ने जल्द ही कार्यवाही का आश्वासन देते हुए सम्बन्धित ठेकेदार को निर्देश जारी किये। ज्ञापन देने में उमेश चन्द्र श्रीवास्तव, आलम भाई, मदन भाटिया, संयज कुमार साहू, गोपाल दास गुप्ता आदि उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *