Home > स्थानीय समाचार > अंजुमन के कार्यालय द्वारा डाक न प्राप्त करने की अध्यक्ष से शिकायत

अंजुमन के कार्यालय द्वारा डाक न प्राप्त करने की अध्यक्ष से शिकायत

डाक विभाग द्वारा वापस बंद लिफाफा अंजुमन के अध्यक्ष को सौंपा गया
लखनऊ। राष्ट्रीय सामाजिक कार्यकर्ता संगठन के अध्यक्ष मोहम्मद आफाक के नेतृत्व में अन्य सामाजिक संगठनो के एक प्रतिनिधीमण्डल ने अंजुमन इस्लाहुल मुस्लिमीन के अध्यक्ष चौधरी शर्फुददीन से उनके कार्यालय पर मुलाकात की और शिकायत की कि उनके कार्यालय के पते पर अध्यक्ष को सम्बोधित एक शिकायती पत्र भेजा गया था परन्तु उपरोक्त पत्र को आपके कार्यालय द्वारा यह कहते हुए लेने से मना कर दिया गया कि अध्यक्ष इस पते पर नहीं बैठते प्रतिनिधीमण्डल में मौजूद लोगों ने कहा कि आप अंजुमन के एक महत्वपूर्ण पद पर हैं जिस पद की एक विशेष गरिमा है अध्यक्ष को भेजी जाने वाली हर डाक अंजुमन कार्यालय को प्राप्त करनी चाहिए मगर इस उददेश्य से कि अंजुमन कार्यालय में चल रही गड़बड़ियों की सूचना आपको प्राप्त न हो षडयंत्र करते हुए उपरोक्त पत्र को लेने से मना कर दिया गया इसलिए आपको पत्र की प्रति और डाक विभाग द्वारा वापस आपके पत्र के बंद लिफाफे सहित शिकायती पत्र आपको सौंपते हुए आपसे अनुरोध है कि पत्र में उठायी गई मांग पर विचार करें और अंजुमन के वर्तमान इंचार्ज को अंजुमन के कार्यालय में बैठने से रोकने के लिए आवश्यक कार्यवाही करें साथ ही यह भी सुनिश्चित करें कि सेक्रेटरी की गैर मौजूदगी कमरे पर ताला लगाया जाय और उस षडयंत्र का भी पता लगायें जिसके चलते आपकी उपरोक्त डाक को कार्यालय द्वारा नहीं प्राप्त किया गया और इस मामले में दोषी लोगों के विरूद्ध भी आवश्यक कार्यवाही करें ताकि भविष्य में अंजुमन के कार्यालय में किसी भी पदाधिकारी को भेजी गई डाक कार्यालय द्वारा प्राप्त कर उस पदाधिकारी को प्राप्त कराई जाये। प्रतिनिधीमण्डल में मुख्य रूप से राष्ट्रीय सामाजिक कार्यकर्ता संगठन के कनवीनर मोहम्मद आफाक, शराब बन्दी संघर्ष समिति के अध्यक्ष मुर्तजा अली, तहफ्फुजे मसाजिद मदारिस दरगाह व कब्रिस्तान बचाओ समिति के अध्यक्ष हाजी फहीम सिददीकी, डॉ गुलाम मोईनुद्दीन, मोहम्मद हुसैन, मो. अहमद सचिव, उत्तर प्रदेश मुस्लिम लीग, सैयद अली मुशीर जैदी, डॉ आफताब, इसार फाउण्डेशन के अध्यक्ष मौलाना इरशाद अहमद सिद्दीकी, फरीदा बहन , रोशन जहाँ बेन, शहजादे मंसूर अहमद, तुफैल अख्तर, परवेज अलम, मो मक्की एडवोकेट हाइ कोर्ट, सहित विद्वान, वकील और सामाजिक कार्यकर्ता भी मौजूद थे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *